सोनीपत: जिले के लिवान गांव में अवैध संबंध में रोड़ा बनी पत्नी को पति (Wife murdered in sonipat) ने मौत के घाट उतार दिया. पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सोनीपत सेक्टर 27 थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सोनीपत के जसौर खेड़ी निवासी मंजू की शादी लिवान गांव में किराना स्टोर चलाने वाले जॉनी के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से दोनों में विवाद रहने लगा. वहीं जॉनी का गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध (illicit relationship in sonipat) भी था. जिसके बाद मंजू को जॉनी के महिला के साथ अवैध संबंध का पता चला और उससे संबंध ना रखने की बात कह रही थी. इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. जॉनी ने अपने महिला मित्र को यह बात बताई. जिसके बाद जॉनी ने हत्या की साजिश रच डाली.
ये भी पढ़ें- रोहतक: पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों के मुताबिक रविवार को जॉनी पत्नी मंजू को गांव से बाइक पर बैठकर सोनीपत की तरफ निकाला. दोनों गांव से बाहर सेक्टर 4 स्तिथ हॉकी ग्राउंड के पास पहुँचे. जिसके बाद जॉनी ने पत्नी मंजू के गले पर व पेट में कई बार तेजधार हथियार से वार किए. जिसमें मंजू की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद जॉनी ने पुलिस को हत्या की झूठी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मंजू का पोस्टमार्टम कराया गया तो डॉक्टरों ने हत्या का खुलासा किया.
मामले की भनकन लगते ही जॉनी मौके से फरार हो गया. सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्या का खुलासा स्टमार्टम हुआ है. लेकिन जोनी ने इस कथन को हादसे का रूप दे रखा था, प्राथमिक जांच में यह निकल कर सामने आ रहा है कि जोनी के गांव की रहने वाली किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP