सोनीपत: सोनीपत के गोहाना विधानसभा क्षेत्र के धनाना गांव में पति ने पत्नी को चूहे मारने की दवा (husband murder wife sonipat) पिला दी. जिसके बाद गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां तीन दिन के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिला के पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक धनाना गांव के रहने वाले सुरेंद्र और वीना के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच आए दिन बच्चों को लेकर झगड़ा होता था. हत्या वाले दिन भी पति और पत्नी के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद घुस्से में आकर सुरेंद्र ने वीना को चूहे मारने की दवा पिला दी.
ये भी पढ़िए: दहेज में स्विफ्ट कार नहीं दी तो ससुराल वालों ने बहू को फंदे पर लटकाया, मारपीट का भी आरोप
हालत खराब होने पर वीना को अस्पताल में भर्ती किया. जहां 3 दिन इलाज चलने के बाद वीना ने दम तोड़ दिया. गोहाना पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि धनाना गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने अपनी पत्नी को चूहे मारने की दवा पिला दी थी. इलाज के दौरान वीना नाम की महिला की मौत हो गई है. फिलहाल मृतका की सास और पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़िए: शादाब हत्याकांड: तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो अभी भी फरार