ETV Bharat / state

गोहाना में सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - gohana sweepers strike

गोहाना में अब सफाई कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने 2 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की है. उनका आरोप है कि हरियाणा सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है.

Hunger strike of sanitation workers started in Gohana
Hunger strike of sanitation workers started in Gohana
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:46 PM IST

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद के गेट पर सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय क्रमिक भूड़ हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. जिसके विरोध में अब 2 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी.

हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर हरियाणा सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आगे की रणनीति तैयार कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनको पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है और वो अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही दम लेंगे.

गोहाना में सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

'कच्चे कर्मचारियों को किया जाए पक्का'

गोहाना इकाई की सफाई कर्मचारी नेता नाहनी देवी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ये वादा किया था कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा, लेकिन इस ओर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.

सफाई कर्मचारी नेता ने कहा कि अब सरकार को जगाने के लिए उन्होंने भूख हड़ताल का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि अभी सफाई कर्मचारी 2 के लिए क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो अन्य कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ये भी पढे़ं- 40 लाख रुपये की लागत से बना था जलघर, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद के गेट पर सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय क्रमिक भूड़ हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. जिसके विरोध में अब 2 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी.

हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर हरियाणा सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आगे की रणनीति तैयार कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनको पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है और वो अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही दम लेंगे.

गोहाना में सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

'कच्चे कर्मचारियों को किया जाए पक्का'

गोहाना इकाई की सफाई कर्मचारी नेता नाहनी देवी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ये वादा किया था कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा, लेकिन इस ओर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.

सफाई कर्मचारी नेता ने कहा कि अब सरकार को जगाने के लिए उन्होंने भूख हड़ताल का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि अभी सफाई कर्मचारी 2 के लिए क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो अन्य कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ये भी पढे़ं- 40 लाख रुपये की लागत से बना था जलघर, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.