सोनीपत: दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए गोहाना से शनिवार को सैकड़ों ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर के लिए तिरंंगा लगाकर रवाना हुए. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने सरकार से ट्रैक्टर परेड के लिए जगह देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि किसान अपनी ट्रैक्टर परेड शान्ति पूर्वक करेंगे. गोहाना से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं. सरकार से मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.
सत्यवान नरवाल ने कहा कि गोहाना से 20 हजार ट्रैक्टर 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड में जाएंगे. सरकार किसानों को अपनी ट्रैक्टर परेड करने की इजाजत दे. अगर सरकार किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए जगह नहीं देगी तो परिणाम गंभीर होंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड पर सस्पेंस: किसान बोले- मिली मंजूरी, पुलिस ने कहा- बाद में लेंगे फैसला