सोनीपत: गोहाना सेक्टर-7 में नगर परिषद द्वारा गुरु शिरोमणि रविदास छात्रावास का नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने शुभारंभ किया. छात्रावास के निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस छात्रावास में छात्रावास समिति की तरफ से युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी.
नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि लंबे समय से शिरोमणि गुरु रविदास छात्रावास बनाने की मांग उठ रही थी और अब इसे बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये की लागत से ये छात्रावास बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां युवाओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन
बरोदा से पूर्व विधायक रामफल चिढ़ाना ने नगर परिषद चेयरपर्सन का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे समय से शिरोमणि गुरु रविदास छात्रावास बनाने की मांग की गई थी, लेकिन किसी पार्टी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. उन्होंने छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन का धन्यवाद किया.
छात्रावास समिति ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकारें आई उन्होंने छात्रावास की मांग उठाई, लेकिन कभी किसी ने छात्रावास के लिए जमीन भी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हम नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी का धन्यवाद करते हैं.