ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: भैंसवाल कलां के बूथ-206 पर हुआ सर्वाधिक मतदान - बरोदा उपचुनाव सर्वाधिक मतदान गांव

बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते 3 नवंबर को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा मतदान गांव भैंसवाल कलां बावला के बूथ-206 पर हुआ है.

baroda byelection
baroda byelection
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:45 AM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां के मतदाताओं ने अधिक उत्साह के साथ मतदान किया. भैंसवाल कलां बावला के बूथ नंबर-206 पर विधानसभा में सर्वाधिक प्रतिशत रहा. इस बूथ पर 90.67 मतदाताओं ने मतदान किया. ये बूथ एससी चौपाल में बनाया गया था.

इसी गांव में बूथ नंबर-204 पर 82.05 और 205 पर 81.18 प्रतिशत मतदान रहा. जबकि योगेश्वर दत्त के बूथ नंबर-200 पर भी मतदान 73.21 प्रतिशत रहा. कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के बूथ पर 73.91 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक के बूथ पर मतदान 70.07 प्रतिशत रहा.

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 233 बूथ थे, कोरोना महामारी में उपचुनाव कराया गया इसलिए चुनाव आयोग ने जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक थी, उन बूथों पर एक अतिरिक्त बूथ बनाया था. जिसके चलते बूथों की संख्या बढ़कर 280 हो गई थी. इन बूथों पर एक लाख 78 हजार 664 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 503 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले तीन विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान भैंसवाल कलां गांव बूथ नंबर-206 पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. इस बूथ पर कुल 150 मतदाता थे जिनमें 82 पुरूष तथा 68 महिलाएं शामिल थीं. मतदान के दौरान इस बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 136 रही, जिनमें 74 पुरूष तथा 62 महिलाएं शामिल रही. उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां के मतदाताओं ने अधिक उत्साह के साथ मतदान किया. भैंसवाल कलां बावला के बूथ नंबर-206 पर विधानसभा में सर्वाधिक प्रतिशत रहा. इस बूथ पर 90.67 मतदाताओं ने मतदान किया. ये बूथ एससी चौपाल में बनाया गया था.

इसी गांव में बूथ नंबर-204 पर 82.05 और 205 पर 81.18 प्रतिशत मतदान रहा. जबकि योगेश्वर दत्त के बूथ नंबर-200 पर भी मतदान 73.21 प्रतिशत रहा. कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के बूथ पर 73.91 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक के बूथ पर मतदान 70.07 प्रतिशत रहा.

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 233 बूथ थे, कोरोना महामारी में उपचुनाव कराया गया इसलिए चुनाव आयोग ने जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक थी, उन बूथों पर एक अतिरिक्त बूथ बनाया था. जिसके चलते बूथों की संख्या बढ़कर 280 हो गई थी. इन बूथों पर एक लाख 78 हजार 664 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 503 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले तीन विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान भैंसवाल कलां गांव बूथ नंबर-206 पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. इस बूथ पर कुल 150 मतदाता थे जिनमें 82 पुरूष तथा 68 महिलाएं शामिल थीं. मतदान के दौरान इस बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 136 रही, जिनमें 74 पुरूष तथा 62 महिलाएं शामिल रही. उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.