सोनीपत: खरखौदा थाना के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शहर में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शहर की सब्जी मंडी के पास एक चाय की दुकान से एक युवक को पकड़ा, जिसके पास नशीला प्रदार्थ होने की सूचना थी. आरोपी ने अपनी पहचान शहर के वार्ड 7 खरखौदा निवासी नवीन के रूप में दी.
उन्होने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश को मौके पर बुलाया गया. जिनकी मौजूदगी में जब आरोपी नवीन की तलाशी ली गई. तो उसके पास से एक थैली में रखे गए 17 पैकेट बरामद हुए. जिसमें गांजापत्ति पैक करके रखी गई थी.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव में मिली हार पर मंथन करना जरूरी- बीरेंद्र सिंह
फिलहाल नवीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले में आगे की कारवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी