सोनीपत: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं. पश्चिमी विक्षोम की वजह से सोनीपत में भी मौसम ने करवट ली. देर शाम से ही सोनीपत में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.
उतरी हरियाणा में ठंडी हवा चलने और घने बादलों के छाए रहने के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर गोहाना में भी देखने को मिला. शाम 4 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए और शाम के करीब 6 बजे गोहाना में बारिश शुरू हो गई, जिससे दोबारा से ठंड बढ़ गई.
ये भी पढ़िए: शेफाली वर्मा को मां का संदेश, '50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए'
स्थानीय निवासी रणबीर सांगवान ने बताया बारिश से गोहाना में तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है. वहीं ओले गिरने से किसानों को काफी नुकसान हो सकता है. वहीं कुछ लोग ठंडे मौसम और बारिश का मजा लेते भी नजर आए.
5 और 6 मार्च को भी बारिश की संभावना
हरियाणा में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया. शाम 4 बजे रोहतक, सिरसा, महेंद्रगढ़, हिसार में बादल छा गए. इसके बाद रोहतक में जमकर ओले बरसे. इसके साथ-साथ हिसार, सिरसा और महेंद्गढ़ में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पांच और छह मार्च को प्रदेश के काफी इलाकों में बरसात होने की संभावना है. इसी बीच कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है. वहीं आठ मार्च को मौसम साफ हो सकता है.