सोनीपत: खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 जनवरी को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों को जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन, सोनीपत डॉ. बी.के. राजौरा ने खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और एसएमओ डॉ मीनाक्षी और उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
हर प्रकार के मरीजों का किया जाएगा इलाज: डॉ. बी. के. राजौरा
डॉ. बी.के.राजौरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खरखौदा में एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर प्रकार के विशेषज्ञों द्वारा मेले में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं के लिए विशेष तौर पर इस मेले में चिकित्सकों क नियुक्ति की गई है, ताकि वह इस स्वास्थ्य मेले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें. डॉ. बी.के.राजौरा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े इसी के लिए वह अपनी टीम के साथ आज सीएचसी का दौरा करने पहुंचे हैं, ताकि किसी प्रकार की कमी को सुधारा जा सके.
इसे भी पढ़ें: गोहाना में गणतंत्र दिवस से पहले सभी चौक चौराहे हो तिरंगे झंडे से सजाया गया
सांसद रमेश कौशिक होंगे मुख्य अतिथि
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सोनीपत लोकसभा सांसद, रमेश कौशिक करेंगे. वहीं जिला उपायुक्त डॉ. अशंज भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर डॉ. बी.के. राजौरा ने क्षेत्र वासियों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे इस स्वास्थ्य मेले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की बात कही.