सोनीपत: गोहाना शहर में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी तैयार और सतर्क नजर आ रहा है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए विभाग ने टेस्टिंग की रफ्तार को बढ़ा दिया है. गोहाना शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की रेपिड टेस्टिंग कर रही है.
साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भी टेस्ट किए जा रहे हैं. क्योंकि, ये कर्मचारी लगातार पब्लिक के संपर्क में रहते हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक डॉक्टरों की टीम बना रखी है, जो अलग-अलग भीड़ वाली जगह में रेपिड टेस्ट कर रहे हैं. गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने कोरोना मरीजों की पहचान के लिए मोबाइल टीम बनाई हुई है.
ये टीम पूरे शहर में अलग-अलग जगह जाकर लोगों के टेस्ट कर रही है. सब्जी मंडी प्रधान दीपक मेहता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये बहुच अच्छा काम है और मंडी के लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं.
डॉक्टर टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि गोहाना के नागरिक अस्पताल की तरफ से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है कि भीड़ वाली जगह जाकर लोगों की कोविड-19 वायरस के रेपिड टेस्ट की जाएं.
ये भी पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!
डॉक्टर की टीम ने गोहाना मंडल परिसर में 25 लोगों की जांच करने के बाद सब्जी मंडी के 50 लोगों के रेपिड टेस्ट कर रही है. इन सबकी की रिपोर्ट भी जल्दी आ रही है. अभी तक सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हलके लक्षण दिखाई दिए हैं.