सोनीपत: हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो कोरोना काल मे राहत पैकेज दिया है वो मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि लॉकडाउन के चलते छोटे व्यापारी बिल्कुल खत्म हो चुके थे. अब उनको इससे बहुत बड़ा फायदा होने वाला है. जिससे उनके बिजनेस दोबारा से पटरी पर लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में अब सभी चीजें दौबारा बननी शुरू हो जाएंगी.
बता दें कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गोहाना में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में 20 लाख करोड़ का जो राहत पैकेज दिया है. वो अपने आप में ही ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मांग की थी कि जीडीपी का 5 परसेंट हिस्सा छोटे व्यापारियों को दिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीडीपी का 10 परसेंट का हिस्सा छोटे व्यापारियों के लिए दिया है.
जिसमें सूक्ष्म उद्योगों इकाइयां लघु औद्योगिक एमएसएमई को बल देने का काम किया गया है. इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र धन्यवाद किया. बता दें कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा कोरोना काल में भी लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर हालात का जायजा ले रहें हैं.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना काल के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया. बता दें कि ये राहत पैकेज गरीब अमीर सभी की हालात को देखते हुए बनाया गया है. जिसे हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मील का पत्थर बताया है.