सोनीपत: हरियाणा में बेमौसम बारिश के चलते इसका खामियाजा आम जनता के साथ ही किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ जहां किसानों की फसलें मंडी में बर्बाद हो रही है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा (Farmers crops damaged unseasonal rains) है. हरियाणा के सोनीपत में किसानों की फसलों को नुकसान होने से काफी परेशान नजर आए. बेमौसम बारिश ने उनकी 6 महीने की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
दिल्ली एनसीआर से सटे सोनीपत में बेमौसम बारिश के चलते किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं सोनीपत के अनाज मंडी में खुले में पड़ा किसानों का धान पूरी तरह से भीग चुका है. इस बेमौसम बारिश के चलते किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही (Crops submerged in Sonipat) है.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारी बारिश की वजह से अनाज मंडी में रखा धान खराब, अन्नदाता हुए परेशान
एक तरफ तो किसानों की धान की फसल खेतों में जलमग्न हो चुकी है तो दूसरी तरफ अनाज मंडियों में धान भीग चुका है. जिसके चलते उन्हें उसका उचित दाम नहीं मिल रहा है. वहीं किसान अब सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे (Grain damaged in Sonipat Mandi) हैं. वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भारी बारिश (Heavy Rain In Faridabad) की वजह से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. बरसात से मंडी में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई. वहीं बरसात में भीगा अनाज देखकर किसान भी परेशान है.