ETV Bharat / state

गोहाना पहुंचे हरियाणा इलेक्शन कमिश्नर धनपत राय, पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश - panchayat elections in gohana

हरियाणा में पंचायत चुनाव, नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव (Haryana local body election) होने है. जिसे लेकर हरियाणा इलेक्शन कमीशन के कमिश्नर धनपत राय ने गोहाना पहुंचकर अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

meeting on panchayat elections in Gohana
meeting on panchayat elections in Gohana
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:05 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव, नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर हरियाणा में हाल ही में मीटिंग हुई थी. गुरूवार को पंचायत चुनाव, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए हरियाणा इलेक्शन कमिश्नर धनपत राय गोहाना पहुंचे. गोहाना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोनीपत के पूरे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान कमिश्नर धनपत राय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पंचायत चुनाव पर मीटिंग (meeting on panchayat elections in Gohana) की. साथ ही चुनावों से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए.

बता दें कि फरवरी 2021 के बाद पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन कोर्ट केस के चलते चुनाव नहीं हो सके थे. अब 18 जनवरी 2022 को कोर्ट में सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति साफ होगी. इस दौरान धनपत राय ने कहा कि आज गोहाना, गन्नौर, कुंडली और सोनीपत जिले के कर्मचारी और अधिकारियों से चुनाव को लेकर बातचीत की है और उनको अपनी सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए.

गोहाना पहुंचे हरियाणा इलेक्शन कमिश्नर धनपत राय, पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढें- HPSC Recruitment Scam Case: कंवर पाल गुर्जर बोले- सरकार पर आरोप लगाना और विरोध करना कांग्रेस की मजबूरी

धनपत राय ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि जितने भी क्रिमिनल टाइप के लोग है, उन पर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. साथ ही जिन पंचायतों के ऊपर झगड़े चल रहे हैं, उनसे रेगुलर बातचीत करने के निर्देश दिए. इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि पंचायत चुनाव में और नगर परिषद चुनाव में सभी उम्मीदवार को अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री का एफिडेविट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि आम जनता को वोट डालते वक्त पता लगे कि वो किस व्यक्ति को वोट डाल रहे हैं.

वहीं आधार कार्ड से पहचान पत्र को लिंक करने धनपत राय ने कहा कि आधार कार्ड से लिंक होने के बाद कई तरह की धांधलीयां रुक जाएंगी. साथ ही कई जगहों पर दो-दो वोटिंग होती थी, वह भी आने वाले समय में खत्म हो जाएगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

सोनीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव, नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर हरियाणा में हाल ही में मीटिंग हुई थी. गुरूवार को पंचायत चुनाव, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए हरियाणा इलेक्शन कमिश्नर धनपत राय गोहाना पहुंचे. गोहाना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोनीपत के पूरे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान कमिश्नर धनपत राय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पंचायत चुनाव पर मीटिंग (meeting on panchayat elections in Gohana) की. साथ ही चुनावों से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए.

बता दें कि फरवरी 2021 के बाद पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन कोर्ट केस के चलते चुनाव नहीं हो सके थे. अब 18 जनवरी 2022 को कोर्ट में सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति साफ होगी. इस दौरान धनपत राय ने कहा कि आज गोहाना, गन्नौर, कुंडली और सोनीपत जिले के कर्मचारी और अधिकारियों से चुनाव को लेकर बातचीत की है और उनको अपनी सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए.

गोहाना पहुंचे हरियाणा इलेक्शन कमिश्नर धनपत राय, पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढें- HPSC Recruitment Scam Case: कंवर पाल गुर्जर बोले- सरकार पर आरोप लगाना और विरोध करना कांग्रेस की मजबूरी

धनपत राय ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि जितने भी क्रिमिनल टाइप के लोग है, उन पर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. साथ ही जिन पंचायतों के ऊपर झगड़े चल रहे हैं, उनसे रेगुलर बातचीत करने के निर्देश दिए. इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि पंचायत चुनाव में और नगर परिषद चुनाव में सभी उम्मीदवार को अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री का एफिडेविट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि आम जनता को वोट डालते वक्त पता लगे कि वो किस व्यक्ति को वोट डाल रहे हैं.

वहीं आधार कार्ड से पहचान पत्र को लिंक करने धनपत राय ने कहा कि आधार कार्ड से लिंक होने के बाद कई तरह की धांधलीयां रुक जाएंगी. साथ ही कई जगहों पर दो-दो वोटिंग होती थी, वह भी आने वाले समय में खत्म हो जाएगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.