सोनीपत: देशभर में इन दिनों सबसे चर्चित मुद्दा पहलवानों का है. ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. जिसको लेकर अब किसानों ने महापंचायत का ऐलान किया है और सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि ये जांच का विषय है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महापंचायत करने वाले लोगों को जांच तेज करवाने में मदद करनी चाहिए. ऐसे कुछ चुनिंदा लोग हैं जो राजनीतिक सोच से प्रेरित होकर राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को भी प्रदेश सरकार पर डाल रहे हैं.
वहीं, डिप्टी सीएम ने गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं होता. गठबंधन दो पार्टियों का होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. प्रदेश में गठबंधन मजबूती से विकास कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी के भी कहने से नहीं टूट जाता. आगे की भविष्यवाणी की नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गठबंधन ऐसे ही चलता रहे और हम चुनाव लड़ते रहें.
ये भी पढ़ें: पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से सीएम मनोहर लाल ने की अपील, सुनिए क्या कहा
इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष द्वारा गठबंधन सरकार को ठगबंधन कहे जाने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ठगी तो कांग्रेस राज में हुई है. कांग्रेस सरकार के समय भर्तियों को कोर्ट ने या तो स्टे दे रखा है या फिर उन्हें निरस्त कर दिया है. इस सरकार पर एक भी भर्ती में प्रश्न चिन्ह नहीं लगे हैं. गठबंधन को ठगबंधन बताने वाले लोगों को पहले अपने पुराने कामों को जरूर देखना चाहिए.