गोहाना: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने आज गोहाना कार्यक्रम रद्द (Gohana Program Cancels) कर दिया है. बुधवार को उन्हें गोहाना में वाल्मीकि समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन किसानों ने सीएम के गोहाना दौरे के विरोध का ऐलान किया था. जिसके बाद सीएम मनोहर लाल को गोहाना का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. सीएम खट्टर को आज शाम को चंडीगढ़ में बीजेपी की एक मीटिंग में भी हिस्सा लेना है.
इससे पहले गोहाना में किसान यूनियन ने सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला लिया था. जिसके चलते बुधवार सुबह ही किसान सीएम का विरोध करने पहुंच गए. सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर किसान विरोध जताने पहुंच गए. कार्यक्रम से पहले बुधवार सुबह एएसपी गोहाना निकिता खट्टर ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया था. किसानों से अपील की गई कि वे धार्मिक कार्यक्रम में सीएम का विरोध न करें. बातचीत में शामिल भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसान हर हाल में सीएम का विरोध करेंगे.
ये है कार्यक्रम
भगवान वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी द्वारा आज गोहाना शहर में बरोदा रोड स्थित आश्रम में भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रखा है. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर को मुख्यातिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया था. इस कार्यक्रम का किसान समर्थन तो कर रहे हैं, लेकिन वह सीएम के आने का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोहाना में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में जा सकते हैं CM मनोहर लाल, किसानों ने विरोध का ऐलान किया