सोनीपत: हरियाणा के नव नियुक्त बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब सोनीपत (Haryana BJP incharge Biplab Deb visit Sonipat) पहुंचे. सोनीपत पहुंचकर उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोनीपत के जठेड़ी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है.
रक्तदान शिविर में बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किया जा रहा है. इस मौके पर जेजेपी पार्टी के नेताओं के बीजेपी में शामिल (BJP JJP Alliance) होने पर बिप्लब देब ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी में कोई भी आ सकता है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत पैदल चल रहे हैं. पहले वह एसपीजी की सिक्योरिटी में चलते थे और अब पैदल चल रहे हैं. इससे आप उनकी हालत का पता लगा सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वो खुद मुफ्त हैं इसलिए मुफ्तखोरी की बात करते हैं.
बिप्लब देब ने कहा कि केजरीवाल चारों तरफ फ्री का नारा दे रहे हैं, केजरीवाल खुद मुफ्त हैं, इसलिए सबको मुफ्त देने की बात कहते हैं. हरियाणा मुफ्त में कुछ नहीं लेता है बल्कि देने का दम रखता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए गए थे, लेकिन अपनी जमानत जब्त करवा ली थी. यही हालत आगे भी होंगे. हरियाणा में भी केजरीवाल की जमानत जब्त होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बदले गये, विनोद तावड़े की जगह बिप्लब कुमार देब को जिम्मेदारी