ETV Bharat / state

देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, जब 100 फीट लंबी सुरंग खोदकर लूटा गया बैंक - हरियाणा पंजाब एंड नेशनल बैंक सुरंग लूट

ये कहानी है हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी की, जिसे 9 लुटेरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था. बैंक के स्ट्रॉग रूम तक पहुंचने के लिए 7 फीट नीचे और 100 फीट लंबी सुरंग खोदी गई थी. कैसे पुलिस ने 'द ग्रेट रॉबरी' की गुत्थी को सुलझाया इस रिपोर्ट में जानिए-

haryana bank robbery tunnel
देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, जब 100 फीट लंबी सुरंग खोदकर लूटा गया बैंक
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:07 PM IST

सोनीपत: 26 अक्टूबर 2014, शनिवार को हाफ डे और रविवार की छुट्टी के बाद जब गोहाना का पंजाब एंड नेशनल बैंक खुला तो अंदर सब कुछ सामान्य जैसा था. बैंककर्मी हर रोज की तरह अपने-अपने काम में जुटे थे, लेकिन सबकुछ सामान्य तभी तक था जब तक बैंक का मैनेजर देवेंद्र मलिक स्ट्रॉग रूम तक नहीं पहुंचा था. स्ट्रॉग रूम में पहुंचते ही बैंक के मैनेजर की हवाइयां उड़ गई.

बैंक मैनेजर देवेंद्र मलिक ने देखा कि स्ट्रॉग रूम (bank strong room) के अंदर आधे के करीब लॉकर खुले या फिर टूटे पड़े हैं. फर्श पर सामान बिखरा पड़ा था और ठीक लॉकर की दीवार के साथ नीचे फर्श पर एक बड़ा सा गड्ढा था. ये गड्ढा कुछ और नहीं बल्कि वहीं सुंरग थी, जिसके जरिए शातिर लुटेरों ने हरियाणा की अबतक की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी (haryana biggest bank robbery) को अंजाम दिया था.

देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, जब 100 फीट लंबी सुरंग खोदकर लूटा गया बैंक

ये भी पढ़िए: जून में क्राइम की बढ़ती वारदातों से दहला हरियाणा! जानें अब तक के बड़े घटनाक्रम

बिना देर किए बैंक मैनेजर ने पुलिस को लूट की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू की. सबसे पहले पुलिस किसी तरह से सुरंग (tunnel robbery) में दाखिल हुई, क्योंकि अबतक पुलिस भी इस बात को भाप चुकी थी कि लूट इसी सुरंग के जरिए की गई है.

gohana locker room tunnel robbery
सुरंग के जरिए स्ट्रॉग रूम तक जाने का रास्ता

ये भी पढ़िए: हरियाणा: घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का मासूम, बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

करीब 100 फीट की दूरी के बाद पुलिस टीम को सुरंग का दूसरा सिरा मिला. सुरंग का मुंह कहीं और नहीं बल्कि बैंक के बाईं तरफ गली पार कर बंद पड़े एक मकान में खुला. आपको जानकर हैरानी होगी कि लुटेरों ने लूट को अंजाम देने के लिए 7 गहरी और 100 फीट लंबी सुरंग खोदी थी. यही नहीं बीच में सड़क भी पड़ी, उसके अंदर की जमीन को भी लुटेरों ने चीर डाला था और 90 लॉकर तोड़ कर नकदी और करोड़ों के जेलर लूटे थे. खास बात ये है कि इस सुरंग को बनाने में लुटेरों को करीभ एक महीने का वक्त लगा, लेकिन लोकल इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़िए: मामूली कहासुनी में पत्नी ने बच्चों के सामने पति के सीने में उतार दिया चाकू, हुई मौत

robbery punjab national bank gohana
इस मकान से खोदनी शुरू की थी सुरंग

पीएनबी बैंक रॉबरी की जांच टीम में शामिल रिटायर एसएचओ कुलदीप देसवाल ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में हमें ऐसा लगा कि ये लूट बाहर के इंजिनियरों ने अंजाम दी होगी. जब इनफॉर्मर ने हमें लुटरों की जानकारी दी तो पहले हमें लगा कि कहीं ये हमारा ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं है, लेकिन बाद में पता चला कि लुटेरे बाहर के नहीं बल्कि कटवाल गांव के ही रहने वाले थे. जिन्होंने देसी तरीके से इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया था.

पुलिस ने शाम होते-होते गुप्त सूचना पर सबसे पहले कटवाल गांव के रहने वाले सतीश को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर बाद में बाकी के 7 रोपियों गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद 12 किलो के करीब सोना और चांदी और 3 लाख के करीब नकदी को रिकवर किया था.

पीएनबी बैंक लूट के पीड़ित रमन ने कहा कि लूट को 7 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. वो 7 साल से हाई कोर्ट और सोनीपत सेशन कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभीतक रिकवर हुई चीजों में से उन्हें कुछ नहीं मिला है.

haryana bank robbery tunnel
लुटेरों ने खोदी थी 7 फीट नीचे और 100 फीट लंबी सुरंग

दूसरे गोहाना पीएनबी बैंक लूट के पीड़ित संदीप कालरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारी कोई भी मदद नहीं की है. सोना चोरी होने के बाद कई परिवार सदमे में अपनी जान भी गवां चुके हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई मदद नहीं मिली है.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पीड़ितों की तरफ से केस लड़ रहे एडवोकेट हरीश भारद्वाज ने बताया कि 73 लॉकर धारकों का केस गोहाना, सोनीपत और में लड़ा जा रहा है. हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले रिकवर हुए सोने और चांदी को बेचकर सभी लोकल धारकों को पैसे देने के लिए सोनीपत सेशन जज के नेतृत्व में टीम बनाई है. उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ितों को कुछ राहत मिल जाएगी.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन में युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया, दूसरे किसान साथियों पर आरोप

सोनीपत: 26 अक्टूबर 2014, शनिवार को हाफ डे और रविवार की छुट्टी के बाद जब गोहाना का पंजाब एंड नेशनल बैंक खुला तो अंदर सब कुछ सामान्य जैसा था. बैंककर्मी हर रोज की तरह अपने-अपने काम में जुटे थे, लेकिन सबकुछ सामान्य तभी तक था जब तक बैंक का मैनेजर देवेंद्र मलिक स्ट्रॉग रूम तक नहीं पहुंचा था. स्ट्रॉग रूम में पहुंचते ही बैंक के मैनेजर की हवाइयां उड़ गई.

बैंक मैनेजर देवेंद्र मलिक ने देखा कि स्ट्रॉग रूम (bank strong room) के अंदर आधे के करीब लॉकर खुले या फिर टूटे पड़े हैं. फर्श पर सामान बिखरा पड़ा था और ठीक लॉकर की दीवार के साथ नीचे फर्श पर एक बड़ा सा गड्ढा था. ये गड्ढा कुछ और नहीं बल्कि वहीं सुंरग थी, जिसके जरिए शातिर लुटेरों ने हरियाणा की अबतक की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी (haryana biggest bank robbery) को अंजाम दिया था.

देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, जब 100 फीट लंबी सुरंग खोदकर लूटा गया बैंक

ये भी पढ़िए: जून में क्राइम की बढ़ती वारदातों से दहला हरियाणा! जानें अब तक के बड़े घटनाक्रम

बिना देर किए बैंक मैनेजर ने पुलिस को लूट की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू की. सबसे पहले पुलिस किसी तरह से सुरंग (tunnel robbery) में दाखिल हुई, क्योंकि अबतक पुलिस भी इस बात को भाप चुकी थी कि लूट इसी सुरंग के जरिए की गई है.

gohana locker room tunnel robbery
सुरंग के जरिए स्ट्रॉग रूम तक जाने का रास्ता

ये भी पढ़िए: हरियाणा: घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का मासूम, बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

करीब 100 फीट की दूरी के बाद पुलिस टीम को सुरंग का दूसरा सिरा मिला. सुरंग का मुंह कहीं और नहीं बल्कि बैंक के बाईं तरफ गली पार कर बंद पड़े एक मकान में खुला. आपको जानकर हैरानी होगी कि लुटेरों ने लूट को अंजाम देने के लिए 7 गहरी और 100 फीट लंबी सुरंग खोदी थी. यही नहीं बीच में सड़क भी पड़ी, उसके अंदर की जमीन को भी लुटेरों ने चीर डाला था और 90 लॉकर तोड़ कर नकदी और करोड़ों के जेलर लूटे थे. खास बात ये है कि इस सुरंग को बनाने में लुटेरों को करीभ एक महीने का वक्त लगा, लेकिन लोकल इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़िए: मामूली कहासुनी में पत्नी ने बच्चों के सामने पति के सीने में उतार दिया चाकू, हुई मौत

robbery punjab national bank gohana
इस मकान से खोदनी शुरू की थी सुरंग

पीएनबी बैंक रॉबरी की जांच टीम में शामिल रिटायर एसएचओ कुलदीप देसवाल ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में हमें ऐसा लगा कि ये लूट बाहर के इंजिनियरों ने अंजाम दी होगी. जब इनफॉर्मर ने हमें लुटरों की जानकारी दी तो पहले हमें लगा कि कहीं ये हमारा ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं है, लेकिन बाद में पता चला कि लुटेरे बाहर के नहीं बल्कि कटवाल गांव के ही रहने वाले थे. जिन्होंने देसी तरीके से इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया था.

पुलिस ने शाम होते-होते गुप्त सूचना पर सबसे पहले कटवाल गांव के रहने वाले सतीश को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर बाद में बाकी के 7 रोपियों गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद 12 किलो के करीब सोना और चांदी और 3 लाख के करीब नकदी को रिकवर किया था.

पीएनबी बैंक लूट के पीड़ित रमन ने कहा कि लूट को 7 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. वो 7 साल से हाई कोर्ट और सोनीपत सेशन कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभीतक रिकवर हुई चीजों में से उन्हें कुछ नहीं मिला है.

haryana bank robbery tunnel
लुटेरों ने खोदी थी 7 फीट नीचे और 100 फीट लंबी सुरंग

दूसरे गोहाना पीएनबी बैंक लूट के पीड़ित संदीप कालरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारी कोई भी मदद नहीं की है. सोना चोरी होने के बाद कई परिवार सदमे में अपनी जान भी गवां चुके हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई मदद नहीं मिली है.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पीड़ितों की तरफ से केस लड़ रहे एडवोकेट हरीश भारद्वाज ने बताया कि 73 लॉकर धारकों का केस गोहाना, सोनीपत और में लड़ा जा रहा है. हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले रिकवर हुए सोने और चांदी को बेचकर सभी लोकल धारकों को पैसे देने के लिए सोनीपत सेशन जज के नेतृत्व में टीम बनाई है. उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ितों को कुछ राहत मिल जाएगी.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन में युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया, दूसरे किसान साथियों पर आरोप

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.