ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: किसानों की नाराजगी बीजेपी को पड़ सकती है भारी, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - बरोदा किसान प्रतिक्रिया एमएसपी

अनाज मंडी के हालात और सरकार के दावे से बिल्कुल अलग हैं. उनका कहना है कि फसल बिक नहीं रही. किसानों का कहना है कि वो इतने परेशान हो गए हैं कि अपनी जीवनलीला समाप्त कर देना चाहते हैं.

haryana baroda assembly farmers opinion on byelection
बरोदा में चुनावी बयार है, किसान बेहाल है!
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 1:09 PM IST

बरोदा: महज तीन हफ्तों के बाद बरोदा की जनता अपना नया प्रतिनिधी चुनने वाली है. ऐसे में अब सभी राजनीति दलों की निगाहें बरोदा में टिक गई है. तमाम राजनीतिक दल के नेता बरोदा में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और इस बार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इसी चुनावी बयार में ईटीवी भारत की टीम भी बरोदा में उतर चुकी है, और यहां की जनता से ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस बार बरोदा के मन में क्या है?

बरोदा में चुनावी बयार है... किसान बेहाल है!

ईटीवी भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट में किसानों ने क्या कहा इससे पहले हम आपको बरोदा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे देते हैं. बरोदा एक ग्रामीण क्षेत्र में आने वाला विधानसभा है. माना जाता है कि यहां सौ प्रतिशत लोग कृषि क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं. बरोदा विधानसभा को ताऊ देवीलाल का गढ़ भी माना जाता था, लेकिन लगातार तीन बार से यहां काग्रेस अपनी जीत का परचम लहराती रही है, साल 2019 में भी कांग्रेस के दिग्गज नेता कृष्ण हुड्डा जीते थे, लेकिन उनके निधन की वजह से बरोदा में दोबारा उपचुनाव होने वाला है.

बरोदा में चुनावी बयार है, किसान बेहाल है! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

इस बार उपचुनाव में बरोदा की जनता की दिल कौन जीतेगा, इस सवाल के साथ ईटीवी भारत की टीम पहुंची बरोदा अनाज मंडी में. इस समय फसलों की खरीद का सीजन चल रहा है, बरोदा के तमाम किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए अनाज मंडी में पहुंचे हैं, यहां किसान मंडी में खरीद व्यवस्था से परेशान दिखे. अनाज मंडी में किसानों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. किसानों को अपनी धान की फसल को बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

'आज से बेहतर तो पूर्व सरकारों ने ही दाम दिए'

किसानों का कहना है कि अनाज मंडी के हालत और सरकार के दावे से बिल्कुल अलग हैं. उनका कहना है कि फसल बिक नहीं रही. किसानों को कई दिनों से मंडी में ही रहना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जो उनकी फसल यहां औने-पौने दामों पर बिक रही है. जितना खेती में लगाया उतना भी नहीं मिल रहा. एमएसपी को लेकर तो सरकार बिल्कुल गलत बयान दे रही है.

haryana baroda assembly farmers opinion on byelecton
अपनी फसल का एंट्री करवाते हुए धान बेचने आए किसान

कुछ किसानों का कहना है कि पूर्व सरकारों के शासनकाल में जो फसलों के भाव थे, वही अच्छे मिल रहे थे, इसलिए 2 बार बरोदा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देकर जिताया. अबकी बार भी उसी पार्टी की तरफ बरोदा के किसानों का रुख रहेगा.

नेता आए, किसी ने नहीं सुनी

किसानों से जब पूछा गया कि उपचुनाव को लेकर कोई नेता आपके पास आया या फिर किसी नेता ने चुनावी माहौल में कुछ मदद की, तो किसानों का दो टूक कहना था कि उनकी सुनने वाला कोई नेता नहीं है. किसान इतने परेशान हो गए हैं वो अपनी जीवनलीला समाप्त कर देना चाहते हैं.

haryana baroda assembly farmers opinion on byelecton
खरीद नहीं होने की वजह से मायूस हैं कपाल बेचने आए किसान

ईटीवी भारत से इस बातचीत में किसानों में सरकार की नीतियों को लेकर काफी गुस्सा दिखा. बरोदा के किसान मंडी खरीद नीति को लेकर सरकार के दावों को भी झुठलाते दिखे, ऐसे में इस उपचुनाव में सरकार की डगर काफी मुश्किल भरी लग रही है.

ये भी पढ़ें- बरोदा की जनता ने बताया किन मुद्दे पर देंगे वोट, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बरोदा: महज तीन हफ्तों के बाद बरोदा की जनता अपना नया प्रतिनिधी चुनने वाली है. ऐसे में अब सभी राजनीति दलों की निगाहें बरोदा में टिक गई है. तमाम राजनीतिक दल के नेता बरोदा में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और इस बार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इसी चुनावी बयार में ईटीवी भारत की टीम भी बरोदा में उतर चुकी है, और यहां की जनता से ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस बार बरोदा के मन में क्या है?

बरोदा में चुनावी बयार है... किसान बेहाल है!

ईटीवी भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट में किसानों ने क्या कहा इससे पहले हम आपको बरोदा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे देते हैं. बरोदा एक ग्रामीण क्षेत्र में आने वाला विधानसभा है. माना जाता है कि यहां सौ प्रतिशत लोग कृषि क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं. बरोदा विधानसभा को ताऊ देवीलाल का गढ़ भी माना जाता था, लेकिन लगातार तीन बार से यहां काग्रेस अपनी जीत का परचम लहराती रही है, साल 2019 में भी कांग्रेस के दिग्गज नेता कृष्ण हुड्डा जीते थे, लेकिन उनके निधन की वजह से बरोदा में दोबारा उपचुनाव होने वाला है.

बरोदा में चुनावी बयार है, किसान बेहाल है! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

इस बार उपचुनाव में बरोदा की जनता की दिल कौन जीतेगा, इस सवाल के साथ ईटीवी भारत की टीम पहुंची बरोदा अनाज मंडी में. इस समय फसलों की खरीद का सीजन चल रहा है, बरोदा के तमाम किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए अनाज मंडी में पहुंचे हैं, यहां किसान मंडी में खरीद व्यवस्था से परेशान दिखे. अनाज मंडी में किसानों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. किसानों को अपनी धान की फसल को बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

'आज से बेहतर तो पूर्व सरकारों ने ही दाम दिए'

किसानों का कहना है कि अनाज मंडी के हालत और सरकार के दावे से बिल्कुल अलग हैं. उनका कहना है कि फसल बिक नहीं रही. किसानों को कई दिनों से मंडी में ही रहना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जो उनकी फसल यहां औने-पौने दामों पर बिक रही है. जितना खेती में लगाया उतना भी नहीं मिल रहा. एमएसपी को लेकर तो सरकार बिल्कुल गलत बयान दे रही है.

haryana baroda assembly farmers opinion on byelecton
अपनी फसल का एंट्री करवाते हुए धान बेचने आए किसान

कुछ किसानों का कहना है कि पूर्व सरकारों के शासनकाल में जो फसलों के भाव थे, वही अच्छे मिल रहे थे, इसलिए 2 बार बरोदा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देकर जिताया. अबकी बार भी उसी पार्टी की तरफ बरोदा के किसानों का रुख रहेगा.

नेता आए, किसी ने नहीं सुनी

किसानों से जब पूछा गया कि उपचुनाव को लेकर कोई नेता आपके पास आया या फिर किसी नेता ने चुनावी माहौल में कुछ मदद की, तो किसानों का दो टूक कहना था कि उनकी सुनने वाला कोई नेता नहीं है. किसान इतने परेशान हो गए हैं वो अपनी जीवनलीला समाप्त कर देना चाहते हैं.

haryana baroda assembly farmers opinion on byelecton
खरीद नहीं होने की वजह से मायूस हैं कपाल बेचने आए किसान

ईटीवी भारत से इस बातचीत में किसानों में सरकार की नीतियों को लेकर काफी गुस्सा दिखा. बरोदा के किसान मंडी खरीद नीति को लेकर सरकार के दावों को भी झुठलाते दिखे, ऐसे में इस उपचुनाव में सरकार की डगर काफी मुश्किल भरी लग रही है.

ये भी पढ़ें- बरोदा की जनता ने बताया किन मुद्दे पर देंगे वोट, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

Last Updated : Oct 14, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.