सोनीपत: किसान आंदोलन के जरिए किसान नेताओं के अपनी राजनीति चमकाने की चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. किसान आंदोलन के जरिए हो रही राजनीति की बातों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को मोर्चे से सस्पेंड कर दिया है. गुरनाम सिंह चढूनी को मोर्चे से 7 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि पंजाब के किसान नेता पंजाब विधानसभा चुनाव में नहीं जाएंगे.
बैठक के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा गुरनाम सिंह चढूनी बार-बार राजनीतिक बयान दे रहे थे. उन्हें सात दिन के लिए सस्पेंड किया गया है. वे सात दिन तक ना तो मुख्य मंच पर जाएंगे और ना ही कोई बयान देंगे. इसके अलावा पंजाब के किसान नेता पंजाब विधानसभा चुनाव में नहीं जाएंगे क्योंकि हमारा काम सिर्फ हम किसानों के हक में आंदोलन लड़ना है चुनाव लड़ना नहीं है.
ये भी पढ़ें- टिकैत और चढूनी किसानों के कंधे पर बंदूक रख चमका रहे अपनी राजनीति, किसान नेता का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा कि 22 तारीख को 200 किसान दिल्ली जाएंगे. इस दौरान अगर किसानों को रोका जाएगा तो जहां रोका जाएंगे वहीं रुक जाएंगे, लेकिन जहां से रास्ता मिलेगा वहीं से दिल्ली जाएंगे. दिल्ली जाने वाले सभी किसानों के आधार कार्ड और फोटो मांगे गए हैं. इसके अलावा 17 तारीख को सभी विपक्षी सांसदों से मिलकर कहेंगे कि वे संसद में किसान आंदोलन का मुद्दा उठाएं.
ये भी पढ़ें- उग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव