सोनीपतः पंजाब के मोगा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर अब किसान मुखर दिख रहे हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने इस पर कहा है कि पंजाब में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज सरकार की घिनौनी करतूत है. उनहोंने कहा कि निहत्थे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज से उन्हें बुरी तरह से पीटा, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पंजाब के किसानों से अपील की, कि आप आंदोलन करो जहां हरियाणा के किसानों की आवश्यकता होगी वहां हरियाणा के किसान कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे.
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार का क्रूर रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब तक किसान हरियाणा में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और अब वो पंजाब सरकार के खिलाफ भी मुखर हो रहे हैं. ये कांग्रेस और पंजाब सरकार के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. क्योंकि अब तक कांग्रेस किसानों के साथ खुद को बता रही थी और अब बीजेपी कांग्रेस को इस पर घेर सकती है.
आपको बता दें कि किसान दिल्ली के चारों और लगभग 9 महीने से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कई दौर की बातचीत के बाद अब किसानों और सरकार के बीच बातचीत बंद है. और किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रंजीत मर्डर केस: फैसला सुनाने वाले जज ने खुद को केस से किया अलग