ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

सोनीपत के गुमड़ गांव के ग्रामीणों ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के विरोध में सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए.

gumad villagers demand compensation for placing dead bodies on road in poisonous liquor case
गुमड़ गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर की मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 5:54 PM IST

सोनीपत: जिले में जहरीली शराब ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली है. जिसमें गुमड़ गांव में ही अकेले अब तक पांच लोगों की मौत सिर्फ जहरीली शराब से हुई है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए गुमड़ गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. गुमड़ गांव में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी पहुंचे.

दरअसल गुमड़ गांव के ग्रामीण महिला मेडिकल कॉलेज में प्रदीप नाम के युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए थे. उनका कहना है कि प्रदीप की देसी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने हमारी कोई भी सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जहरीली शराब से हुई मौत प्रशासनिक लापरवाही है. इसलिए प्रशासन उनकी मांगों को माने.

गुमड़ गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गुमड़ गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है गांव में देसी शराब पीने से ही लोगों की जान गई है. सभी लोग गरीब परिवार से थे, उनके घर कमाने वाला अब कोई नहीं है. जबतक प्रशासन उनको 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी नहीं देती. तबतक वो जाम नहीं खोलेंगे.

जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा

मृतक के परिजनों का कहना है जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. अगर उन्हें 25 लाख रुपये मुआवजा नहीं दिया गया. तो गन्नौर के विधायक निर्मल चौधरी के निवास स्थान के सामने शव को रखकर वो धरना प्रदर्शन करेंगे.

क्या कहना है पुलिस का?

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप का कहना है कि अभी तक गांव गुमड़ में चार लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है, इस संबंध में शिकायत हमें मिली थी कि कुछ लोगों का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है. वहीं कुछ लोगों का सोनीपत में निजी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में नवीन नाम के व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान

गौरतलब है कि जहरीली शराब के सेवन से गन्नौर के गुमड़ गांव में पांच लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस प्रशासन गुमड़ गांव में सर्च अभियान चला रही है, ताकि जहरीली शराब से जुड़े आरोपियों को पकड़ सकें.

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कथित जहरीली शराब से मौत मामलाः ईटीवी भारत की खबर का असर, एसएचओ सस्पेंड

ये भी पढ़ें: खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत में जहरीली शराब से 5 दिन में 25 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब माफिया पूरे जोरों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान

सोनीपत: जिले में जहरीली शराब ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली है. जिसमें गुमड़ गांव में ही अकेले अब तक पांच लोगों की मौत सिर्फ जहरीली शराब से हुई है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए गुमड़ गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. गुमड़ गांव में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी पहुंचे.

दरअसल गुमड़ गांव के ग्रामीण महिला मेडिकल कॉलेज में प्रदीप नाम के युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए थे. उनका कहना है कि प्रदीप की देसी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने हमारी कोई भी सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जहरीली शराब से हुई मौत प्रशासनिक लापरवाही है. इसलिए प्रशासन उनकी मांगों को माने.

गुमड़ गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गुमड़ गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है गांव में देसी शराब पीने से ही लोगों की जान गई है. सभी लोग गरीब परिवार से थे, उनके घर कमाने वाला अब कोई नहीं है. जबतक प्रशासन उनको 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी नहीं देती. तबतक वो जाम नहीं खोलेंगे.

जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा

मृतक के परिजनों का कहना है जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. अगर उन्हें 25 लाख रुपये मुआवजा नहीं दिया गया. तो गन्नौर के विधायक निर्मल चौधरी के निवास स्थान के सामने शव को रखकर वो धरना प्रदर्शन करेंगे.

क्या कहना है पुलिस का?

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप का कहना है कि अभी तक गांव गुमड़ में चार लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है, इस संबंध में शिकायत हमें मिली थी कि कुछ लोगों का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है. वहीं कुछ लोगों का सोनीपत में निजी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में नवीन नाम के व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान

गौरतलब है कि जहरीली शराब के सेवन से गन्नौर के गुमड़ गांव में पांच लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस प्रशासन गुमड़ गांव में सर्च अभियान चला रही है, ताकि जहरीली शराब से जुड़े आरोपियों को पकड़ सकें.

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कथित जहरीली शराब से मौत मामलाः ईटीवी भारत की खबर का असर, एसएचओ सस्पेंड

ये भी पढ़ें: खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत में जहरीली शराब से 5 दिन में 25 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब माफिया पूरे जोरों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान

Last Updated : Nov 6, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.