सोनीपत: 3 जुलाई को रोहतक-पानीपत हाईवे पर चिढ़ाना गांव के किसान सदानंद की टक्कर लगने से मौत हो गई थी. इस घटना में किसान की दो बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मृतक किसान के परिजन घटना के बाद मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद सरकार ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया था.
मृतक की पत्नी को डीसी रेट की नौकरी
सरकार ने मृतक के परिवार से किया वादा पूरा करते हुए 2 लाख रुपये दिए हैं. साथ ही सरकार की ओर से मृतक की पत्नी को डीसी रेट पर नौकरी भी दी जाएगी. सरकार ने परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है. जिससे कि परिवार को इलाज में सहायता मिल सके.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मृतक किसान सदानंद के भाई सतीश ने बताया कि मुख्यमंत्री मिलने के लिए हमारे घर पहुंचे थे और मदद का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने मदद करते हुए 2 लाख रुपये हमारे खाते में डाल दिए हैं, ताकि परिवार का गुजारा हो सके. साथ ही अन्य सहायता जल्द ही दे दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:-भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि अध्यादेश का विरोध
सड़क दुर्घटना में गई थी किसान की जान
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सड़क दुर्घडना में एक गरीब किसान की मौत हो गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके घर पहुंचे थे और सहायता का आश्वासन दिया था, जिसके तहत परिवार सरकारी सहायता दी जा रही है. परिवार को सहायता राशि दे दी गई है. बच्चों की बढ़ाई से लेकर अन्य जरूरी सुविदाएं भी जल्द दी जाएंगी.