सोनीपत: गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों को अगर रोहतक, सोनीपत रेफर किया जाता है तो सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है. कई बार मरीजों को कई-कई घंटे एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है.
एंबुलेंस कर्मचारी भी लापरवाही करते हैं. हॉस्पिटल परिसर में एंबुलेंस खड़ी करके इधर-उधर चले जाते हैं जिससे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर होकर जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बुधवार को भी हॉस्पिटल परिसर में एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन गर्भवती महिला की डिलीवरी होने के बाद घर छोड़ने के लिए मरीज के परिजनों को 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. परिजनों ने एंबुलेंस ड्राइवरों की शिकायत नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ की है.
ये भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र की मुस्लिम लड़की किसी से भी कर सकती है निकाह- HC
गांव कटवाल निवासी अनिल ने बताया कि करीब 30 मिनट तक यहां पर एंबुलेंस नहीं मिलने से परेशान हुए. सरकारी एंबुलेंस खड़ी होने के बावजूद भी नहीं जा रही और मेरी पत्नी की हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी. इसकी शिकायत गोहाना नागरिक हॉस्पिटल एसएमओ से की है. हॉस्पिटल की नर्स बोलती है कि सरकारी एंबुलेंस नहीं जाती तो प्राइवेट एंबुलेंस में मरीज को ले जाएं.
गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में एक ही एंबुलेंस है. वो कई बार दूसरी जगह चली जाती है. विभाग से एक और एंबुलेंस की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के बजट में कृषि के लिए होगी 20 प्रतिशत की वृद्धि- कृषि मंत्री