गोहाना (सोनीपत): लॉकडाउन में कोई भूखा ना रहे, इसके लिए एफसीआई विभाग की तरफ से कई राज्यों में अनाज भेजा जा रहा है. गोहाना के एफसीआई गोदाम से उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में गेहूं भेजा जा रहा है.
अप्रैल महीने में अभी तक रेलवे की 14 मालगाड़ियों में गेहूं भेजा जा चुका है. रेलवे की एक मालगाड़ी में करीब 52000 बोरी गेहूं आता है. एफसीआई गोदाम के कर्मचारी और अधिकारी दिन-रात गेहूं भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.
गोदाम में 26 लाख मीट्रिक टन अनाज
गोहाना में एफसीआई गोदाम की क्षमता 26 लाख मीट्रिक टन अनाज रखने की है. जहां हर साल गेहूं रखा जाता है और मांग के हिसाब से अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है. गोदाम में अभी भी इतना गेहूं है कि करीब 44 मालगाड़ियों को भरा जा सकता है.
राजस्थान भेजा गया सबसे ज्यादा अनाज
एफसीआई मैनेजर डीके सिंह नड़ियाल बताया कि लॉकडाउन से पहले महीने में 4 से 5 ही मालगाड़ियां दूसरे राज्यों में भेजी जाती थी. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद अनाज की खपत बढ़ी है. अभी तक सबसे ज्यादा अनाज राजस्थान भेजा गया है. ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए ट्रकों में दिन-रात माल लोड किया जा रहा है और गोहाना प्रशासन मजदूरों की व्यवस्था कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 12 जिले हुए ग्रीन जोन घोषित, आज से खुलेंगी दुकानें