सोनीपत: प्रदेश में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोहाना में भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एक दो दिन में रात के समय पारा शून्य की ओर जा सकता है.
वहीं गाड़ी चालक सुबह और शाम के समय गाड़ियों की लाइटें जलाकर धीमी गति से चलने को मजबूर हैं. धुंध की वजह से आम जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. खासकर ऑफिस जाने वालो लोगो को परेशानी हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है. लोगो का कहना है कि धुंध के चलते ठंड बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही ठगी, जानिए बचने के तरीके?
वहीं कोहरे और ठंड पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों का कहना है कि ठंड गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी. किसानों का कहना है कि जितनी अभी ठंड बढ़ेगी, उतना ही गेहूं जल्दी तैयार होगा और अच्छी पैदावार होगी.