ETV Bharat / state

हरियाणा: कागज़ नहीं दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 32 हजार 500 का चालान

यातायात पुलिस ने शहर में बाइक पर पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए शहर में विशेष अभियान चलाया है. इसके चलते गोहाना पुलिस ने रविवार को एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 का चालान काट किया.

गोहाना पुलिस ने बुलेट का किया 32 हजार 500 का चालान
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 8:03 PM IST

सोनीपत: गोहाना ट्रैफिक पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस नए ट्रैफिक नियम के साथ-साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दे रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं अब पुलिस ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है. रविवार को चेकिंग के दौरान गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया.

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बाइक चालक के पास बाइक का कोई कागज नहीं था और ऊपर से बाइक पर तेज आवाज के सैलेंसर लगवाकर उससे पटाखे बजाता आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने बुलेट बाइक को इम्पाउंड कर दिया.

बुलेट चलाने वालों ध्यान से सुनो...

ये भी पढ़ें- यमुनानगरः 2022 तक कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय, जब MSP से भी कम मिलेंगे दाम

पुलिस ने जानकारी दी कि जब उन्होंने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की तो वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ ही दूर खड़े पुलिस के जवान ने बाइक चालक को रोक लिया. बता दें कि बाइक चालक मनीष गोहाना की पुरानी अनाज मंडी का रहने वाला है. इससे पहले भी गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 28 हजार का चालान किया था.

सोनीपत: गोहाना ट्रैफिक पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस नए ट्रैफिक नियम के साथ-साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दे रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं अब पुलिस ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है. रविवार को चेकिंग के दौरान गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया.

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बाइक चालक के पास बाइक का कोई कागज नहीं था और ऊपर से बाइक पर तेज आवाज के सैलेंसर लगवाकर उससे पटाखे बजाता आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने बुलेट बाइक को इम्पाउंड कर दिया.

बुलेट चलाने वालों ध्यान से सुनो...

ये भी पढ़ें- यमुनानगरः 2022 तक कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय, जब MSP से भी कम मिलेंगे दाम

पुलिस ने जानकारी दी कि जब उन्होंने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की तो वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ ही दूर खड़े पुलिस के जवान ने बाइक चालक को रोक लिया. बता दें कि बाइक चालक मनीष गोहाना की पुरानी अनाज मंडी का रहने वाला है. इससे पहले भी गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 28 हजार का चालान किया था.

Intro:HR_GHN_VOL_37__BULLET__Traffic_challan_NEWS_NOV_10010_HDBody:नए ट्रेफिक नियम लागु होने के बाद गोहाना में बुलेट बाईक का 32 हजार पांच सो कटा चालान
ट्रेफिक ,बुलेट चालक नहीं पेस कर पाया कोई कागज ,
ऊपर से बुलेट पर बजाता आ रहा था पटाके
अलग अलग धारो के तहत कटा चालान
पुलिस ने बुलेट बाईक को भी किया इम्पाउंड

एंकर :- नए ट्रेफिक नियम लागु होने के बाद गोहाना ट्रेफिक पुलिस ने गोहाना के फौवारा चौक पर एक बुलेट बाईक का 32 हजार पांच सो चालान काटा ,बाइक चालक अभी बाइक का सलेशर बदलवाकर बाइक पर हेवी आवाज करने वाला सलेशर लगाकर फौवारा चौक से तेज आवाज के पटके बजाता हुआ जा रहा था पुलिस ने जब बाईक चालक को रुकवाने की किसी की तो बाइक चालक ने अपनी बाईक को भागने की कोसी की लेकिन ट्रेफिक पुलिस के आगे खड़े जवान ने बाईक चालक को रुकवा उससे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा लेकिन बाईक चालक कोई भी गाड़ी के कागज नहीं दिखा सका जिस के बाद गोहाना ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज ने बाईक को इम्पाउंड कर अलग अलग धाराओं के तहत बुलेट बाईक का 32 हजार 500 सो का चालान कर दिया बाइक चालक मनीष गोहाना की पुराणी अनाज मंडी का रहने वाला है इससे पहले भी गोहाना ट्रेफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 28 हजार का चालान किया था

वि ओ :- गोहाना ट्रैफिक के पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दी गई थी और नई ट्रैफिक रूल्स के साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दी गई थी ताकि लोग पहले से सतर्क हो जाएं और अपने वाहन के साथ पूरे कागज और दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर चले... लेकिन बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो के खिलाफ गोहाना ट्रेफिक पुलिस ने पिछले कई दिनों से एक अभियान चला कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है आज भी गोहाना ट्रेफिक पुलिस द्वारा फौवारा चौक पर ट्रेफिक पुलिस ने चालान अभियान के दौरान एक बुलेट बाईक का 32 हजार 500 सो का चालान किया है जांच के दौरान बाईक चालक के पर बाईक का कोई कागज नहीं था और ऊपर से बाईक पर तेज आवाज के सैलेंसर लगवाकर उससे पटाके बजाता आ रहा था जिस के बाद पुलिस ने बुलेट बाईक को इम्पाउंड कर दिया

बाईट - जय भगवान गोहाना ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज Conclusion:
Last Updated : Nov 24, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.