सोनीपत: गोहाना शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में लाखों रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण किया गया था. साथ में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए, लेकिन अब जिम की लगभग मशीनें खराब पड़ी हैं. बच्चों के खेलने के झूले भी टूटे पड़े हैं.
जब बच्चे पार्क में झूलने आते हैं तो उनको चोट लग जाती है, जिसकी वजह से उनके माता-पिता बच्चों को झूलने नहीं देते. नगर परिषद द्वारा इसकी देख-रेख के लिए कमेटी भी बनाई गई थी. इस पार्क की मेंटेनेंस के लिए हर महीने इसकी भारी भरकम आती है.
अधिकारियों ने बोलने से किया मना
हर महीने करीब एक लाख रुपये की रकम पार्क के रखरखाव के लिए आती है फिर भी इस पार्क की हालत ये बनी हुई है. जब इस बारे में मीडिया ने नगर परिषद अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने कैमरे के आगे बोलने से इनकार कर दिया.
झूला टूटने से परेशान बच्चे
पार्क में झूला झूलने आए बच्चे रिंकू का कहना है कि हम अक्सर झूला झूलने आते हैं लेकिन इनकी हालत बहुत ही खराब है और कुछ दिन पहले ही ये झूले लगे थे लेकिन सभी झूले अब खराब हो चुके हैं. हमको झूले पर झूलने में दिक्कत आ रही है. इस पर चोट भी लग सकती है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी
वहीं दूसरे बच्चे ने हेमंत ने कहना है कि जितने भी झूले पार्क में लगे हैं, सभी टूटे पड़े हैं. इसीलिए इन पर वे कभी झूलते नहीं. चोट लगने का खतरा बना रहता है. सभी बच्चे पार्क से बाहर खेलते हैं. कुछ दिन पहले झूले लगाए गए थे अभी सभी झूले टूट चुके हैं.
शहर निवासी नंदलाल ने बताया कि झूलों की स्थिति खराब है कई बार यहां पर कमेटी को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहते हैं जल्दी ही ठीक करा दिया जाएगा. काफी दिन से झूले टूटे पड़े हैं. अभी तक किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली है.