सोनीपत: जिले में नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर गोहाना प्रशासन ने कमर कस ली है. परीक्षा केंद्र में इससे संबंधित नियम को लेकर एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल सिर्फ सुप्रिडेंट ही ले जा सकेगा.
नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए तैयार हुआ गोहाना प्रशासन
एसडीएम ने कहा कि किसी के पास भी मोबाइल मिलने पर होगी कानून कार्रवाई की जाएगी. गोहाना में इस बार परीक्षा केंद्र के अंदर में अधीक्षक के अलावा किसी के पास मोबाइल नहीं होगा. नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर ये आदेश दिए हैं. गोहाना प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है. गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सभी अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए है.
पेपर लीक को लेकर दिए सख्त निर्देश
उन्होंने कहा कि परीक्षा के अंदर पेपर लीक हुआ तो सारी जिम्मेदारी इस बार अधीक्षक की होगी और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अबकी बार सभी अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपनी परीक्षा केंद्र के अंदर में जिनकी भी ड्यूटी लगे उनके पास मोबाइल नहीं होने चाहिए.
ये भी जानें - शिक्षा बोर्ड और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बीच विवाद जारी, ये है विवाद की वजह
पुलिस को भी दी गई जिम्मेदारी
अगर किसी के पास मोबाइल फोन मिलता है तो अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गोहाना पुलिस भी नकल रहित परीक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.