सोनीपत: किसान आंदोलन के चलते भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गोहाना में 20 लाख की लागत से परशुराम चौक का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जिसमें 10 दिन पहले शिलान्यास के लिए सोनीपत बीजेपी सांसद रमेश कौशिक को पहुंचना था, लेकिन लगातार हो रहे बीजेपी नेताओं के विरोध को देखते हुए उनको अपना प्रोग्राम रद्द करना पड़ा.
रमेश कौशिक के कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोहाना एसडीएम ने भगवान परशुराम चौक का नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी मौजूद रही. एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सोनीपत टी-पॉइंट पर भगवान परशुराम चौक बनाया जाएगा. जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू होगा.
उन्होंने बताया कि चौक के निर्माण कार्य पर 20 लाख रुपये की लागत आएगी और अगर चौक बनाने में और पैसे की जरूरत पड़े तो नगर निगम सहायता करेगा. यहां पर भगवान परशुराम की प्रतिमा या उनके शस्त्र को लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- फाइटर प्लेन के साथ सेल्फी लेने के लिए एयरफोर्स स्टेशन में घुसा युवक
आपको बता दें कि भगवान परशुराम चौक के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए बीजेपी सांसद रमेश कौशिक को आना था, लेकिन वो नहीं आए. इसको लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रमेश कौशिक शिलान्यास के लिए आने वाले थे, लेकिन वो किसी काम में उलझ गए और शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए.