सोनीपत: गणतंत्र दिवस समारोह को सफल आयोजन के लिए तैयारियों जोरों पर है. इन तैयारियों का जायजा लेते हुए गोहाना एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों की संख्या सीमित करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए गोहाना के एसडीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसका स्थान गोहाना के देवी लाल स्टेडियम रहेगा.
इस दिवस पर जो प्रोग्राम झांकियां निकलनी है वो भी कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए कम कर दिया है और स्कूल के बच्चों को भी सोशल डिस्टेंस की तरह ही कम बुलाया गया है. एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि आज अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस को लेकर मीटिंग की गई है अब की बार कोविड-19 को ध्यान में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक
स्वतंत्रता दिवस में भी कोविड-19 का ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. इसी तरह गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस में जो झांकियां और संस्कृत प्रस्तुति होनी है उनको कम कर दिया गया अबकी बार गणतंत्र दिवस चौधरी देवी लाल स्टेडियम में ही मनाया जाएगा.