ETV Bharat / state

गोहाना पुलिस मर्डर केस: चाकू चलाने में एक्सपर्ट था मृतक अमित, छानबीन में मिला आपराधिक रिकॉर्ड - सोनीपत पुलिस हत्या मामला समाचार

गोहाना पुलिस मर्डर केस में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस छानबीन में पता चला है कि मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अमित चाकू चलाने में एक्सपर्ट था.

gohana policeman murder case accused amit
gohana policeman murder case accused amit
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:48 AM IST

सोनीपत: बुटाना चौक पर दो पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी अमित पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वारदात में शामिल संदीप और एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. अमित के साथियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. मृतक अमित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

  • साल 2014 में जींद में घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज
  • साल 2014 में जींद में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
  • साल 2015 में जींद में झगड़ा और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2015 में जींद में घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज
  • साल 2015 मे जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2017 में जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

इसके इलावा गिरफ्तार आरोपी संदीप का भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. पुलिस के मुताबिक वारदात में 6 आरोपी शामिल थे. फरार आरोपियों की तलाश में सीआईए और एसटीएफ समेत कुल आठ टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर संचालित मोबाइल को ट्रेस किया, रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सिपाही के हाथ पर लिखे एक वाहन के नंबर की जांच की.

ये भी पढ़ें- दो सिपाहियों की हत्या का हरियाणा पुलिस ने ऐसे लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी

इनके सहारे पुलिस जींद पहुंची तो वहां बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जींद के रोहतक रोड निवासी संदीप के घर पर हुई मुठभेड़ में आरोपी अमित चाकू लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा और ताबड़तोड़ वार करते हुए चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी, जिसमें अमित की मौत हो गई. बुधवार को पुलिस की टीमों ने जींद, रोहतक, पानीपत, उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ और दिल्ली में कई स्थानों पर दबिश दी. जींद मुठभेड़ में घायल सभी चारों पुलिसकर्मियों की हालत में सुधार है.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

सोनीपत: बुटाना चौक पर दो पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी अमित पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वारदात में शामिल संदीप और एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. अमित के साथियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. मृतक अमित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

  • साल 2014 में जींद में घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज
  • साल 2014 में जींद में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
  • साल 2015 में जींद में झगड़ा और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2015 में जींद में घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज
  • साल 2015 मे जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2017 में जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

इसके इलावा गिरफ्तार आरोपी संदीप का भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. पुलिस के मुताबिक वारदात में 6 आरोपी शामिल थे. फरार आरोपियों की तलाश में सीआईए और एसटीएफ समेत कुल आठ टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर संचालित मोबाइल को ट्रेस किया, रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सिपाही के हाथ पर लिखे एक वाहन के नंबर की जांच की.

ये भी पढ़ें- दो सिपाहियों की हत्या का हरियाणा पुलिस ने ऐसे लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी

इनके सहारे पुलिस जींद पहुंची तो वहां बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जींद के रोहतक रोड निवासी संदीप के घर पर हुई मुठभेड़ में आरोपी अमित चाकू लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा और ताबड़तोड़ वार करते हुए चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी, जिसमें अमित की मौत हो गई. बुधवार को पुलिस की टीमों ने जींद, रोहतक, पानीपत, उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ और दिल्ली में कई स्थानों पर दबिश दी. जींद मुठभेड़ में घायल सभी चारों पुलिसकर्मियों की हालत में सुधार है.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.