सोनीपत: गोहाना में नकल रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. एसडीएम के साथ में हुई मीटिंग में गोहाना सिटी एसएचओ ने शिरकत की. इसके साथ ही सिटी एसएचओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर गोहाना में कोई नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
गोहाना के चार सेंसेटिव परीक्षा केंद्र
साथ ही सिटी एसएचओ ने कहा कि जब छात्रों को परीक्षा केंद्रो पर लेकर उनके परिजन आते हैं तो उनको परीक्षा केंद्रो से दूर रहने के निर्देश दिए जाएं, जिससे कि परीक्षा केंद्रों पर भीड़ इकट्ठी न हो. पुलिस को परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी इस लिए करनी पड़ रही है क्योंकि गोहना में करीब 4 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जो सेंसिटिव एरिया के अंदर आते हैं. इन परीक्षा केंद्रो पर पुलिस को अलग से तैयारी करने के लिए कहा गया है.
तीन मार्च से बोर्ड परीक्षा
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि गोहाना ने एसडीएम के साथ 3 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर मीटिंग की गई है. जिसमें एसडीम ने निर्देश दिए हैं कि गोहाना में परीक्षा सिटी एसएचओ निर्मल सिंह के अंडर है. उनका वहां की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.
ये भी पढे़ं- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
परीक्षा केंद्र की चौकसी
उनके ऊपर ही निष्पक्ष परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर अगर कोई व्यक्ति खड़ा मिला तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र के आस-पास स्पेशल टीम बनाकर रेड की जाएगी. कोई भी व्यक्ति नकल या किताब परीक्षा केंद्र में डालता मिला तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.