सोनीपत: होली के त्योहार पर असामाजिक तत्वों की हुड़दंग बाजी रोकने के लिए गोहाना पुलिस ने अलग-अलग जगह 11 नाके लगाकर ड्यूटी दी. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
गोहाना सब इंस्पेक्टर मनीष ने बताया कि होली के 2 दिन त्योहार है. असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए गहनता से जांच की जा रही है. गोहाना में पुलिस ने 11 नाके लगाए हैं. इससे अलग 3 नाके गोहाना से बाहर लगाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पैरोल और अंतरिम जमानत पर चल रहे कैदियों के लिए बड़ी खबर, लिया गया ये फैसला
उनपर पुलिस दो दिन परमानेंट ड्यूटी करेगी, अगर कोई भी अवैध पिस्टल और दारू किसी के पास मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारे पास कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन आई हुई है. सभी को इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है और जो भी ट्रिपल राइडिंग करता मिला उसके खिलाफ चालान किए जा रहे हैं.