सोनीपत: गोहाना पुलिस कर्मचारियों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बताया जा रहा है कि पुलिस जांच टीम को घटनास्थल से जब कोई सबूत नहीं मिला तो उसके बाद पुलिस की जांच टीम घटनास्थल के पास वर्षों से बंद पड़े हरियाली बाजार भवन जांच के लिए पहुंची.
इसी भवन के गेट के सामने एसपीओ कप्तान का शव मिला था. जबकि इससे कुछ ही दूर सिपाही रविंद्र का शव रोड पर मिला था. पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड की साजिश इसी भवन में रची गई होगी और वारदात से पहले बदमाश यहीं छिपे होंगे.
बता दें कि हरियाली बाजार भवन और इसका परिसर काफी बड़ा है. लेकिन काफी समय से बंद रहने के कारण इसमें आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. जिसके चलते ये शराबियों का अड्डा बन हुआ है. पुलिस जब इसके अंदर पहुंची तो यहां शराब और बीयर की कुछ खाली बोतलें पड़ी मिली.
ये भी पढ़िए: खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट
इस भवन के दूर-दूर तक आबादी नहीं होने के कारण रात को यहां शराबियों की महफिल जमती है. आशंका जताई जा रही है वारदात से पहले बदमाशों ने भी यहां बैठकर शराब का सेवन किया होगा.
बता दें कि गोहाना हत्या कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी पुलिस एनकांटर में मारा गया है और चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिसकी तलाश की जा रही है.