सोनीपत: गोहाना पुलिस को लूट के मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गोविन्द पुत्र बलराज सलारपुर माजरा गांव का रहने वाला है और अरूण पुत्र आजाद मोहाना का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को बिलार पुत्र इलियाश ने गोहाना पुलिस को शिकायत दी थी कि पॉवर हाउस गोहाना की सीमा पर गोविन्द और एक अन्य युवक उसके साथ मारपीट कर कैंटर लूटकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़िए: 'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'
गोहाना पुलिस निरीक्षक वजीर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लूट के आरोपियों को कैंटर के साथ काबू कर लिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.