ETV Bharat / state

गोहाना: मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने आए मामा की हत्या - गोहाना मामा हत्या

अपने भांजे की शादी में आए मामा की देर रात हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

gohana murder uncel who came to attend marriage of sister's boy
मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने आए मामा की हत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 1:15 PM IST

सोनीपत: गोहाना के जोली गांव में शादी में आए व्यक्ति की देर रात तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुरेश बहराणा गांव जिला झज्जर के रूप में हुई थी. सुरेश अपनी बहन के लड़के लीलू की शादी में भात भरने के लिए आया था और देर रात घूमने के लिए गांव से बाहर निकला था.

इस दौरान करीब 11 बजे सुरेश पर तेजधार हथियार से हमला किया गया. हमलावर ने सुरेश के चेहरे पर कई बार वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सुरेश के बेटे सोमबीर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने आए मामा की हत्या

जोली गांव निवासी शीलू ने बताया कि सोमवार को बारात जानी थी. वहीं रविवार को गांव में खाने और भात भरने की रस्म थी. बराणा निवासी सुरेश और उनके दो-तीन परिजन गांव जोली में भांजे शीलू की शादी में भात भरने आए थे.

मृतक सुरेश के बेटे सोमबीर ने बताया कि उसके पिता बुआ के बेटे की शादी में आए थे. उसने बताया कि उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही उसने पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं सदर थाना प्रभारी जयपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोली गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से मारकर हत्या की गई है. जिसकी पहचान सुरेश जिला झज्जर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़िए: गन्नौर: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश के बेटे सोमबीर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भी दावा किया.

सोनीपत: गोहाना के जोली गांव में शादी में आए व्यक्ति की देर रात तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुरेश बहराणा गांव जिला झज्जर के रूप में हुई थी. सुरेश अपनी बहन के लड़के लीलू की शादी में भात भरने के लिए आया था और देर रात घूमने के लिए गांव से बाहर निकला था.

इस दौरान करीब 11 बजे सुरेश पर तेजधार हथियार से हमला किया गया. हमलावर ने सुरेश के चेहरे पर कई बार वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सुरेश के बेटे सोमबीर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने आए मामा की हत्या

जोली गांव निवासी शीलू ने बताया कि सोमवार को बारात जानी थी. वहीं रविवार को गांव में खाने और भात भरने की रस्म थी. बराणा निवासी सुरेश और उनके दो-तीन परिजन गांव जोली में भांजे शीलू की शादी में भात भरने आए थे.

मृतक सुरेश के बेटे सोमबीर ने बताया कि उसके पिता बुआ के बेटे की शादी में आए थे. उसने बताया कि उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही उसने पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं सदर थाना प्रभारी जयपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोली गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से मारकर हत्या की गई है. जिसकी पहचान सुरेश जिला झज्जर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़िए: गन्नौर: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश के बेटे सोमबीर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भी दावा किया.

Last Updated : Jun 29, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.