सोनीपत: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में गोहाना को टॉप 100 शहरों में शामिल करने के लिए नगर परिषद अधिकारी जमकर तैयारी कर रहे हैं. ये जानकारी नगर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने दी. जनवरी में होने वाले सर्वेक्षण में किसी स्तर पर कोई कमी ना रहे, इसके लिए सफाई के साथ जागरुकता अभियान भी चल रहा है.
131 कर्मचारियों को शहर की सफाई की जिम्मेदारी
इस समय 131 सफाई कर्मचारियों को शहर की सफाई और लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे. नगर परिषद के कर्मचारी वार्डों में जाकर लोगों को इसकी जानकारी देंगे.
नगर परिषद चेयरपर्सन ने अधिकारी और कर्मचारियों को दिए निर्देश
नगर परिषद चेयरपर्सन ने अधिकारी और कर्मचारियों की मीटिंग ली. बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने कर्मचारियों को शहर में फ्लेक्स लगाने और लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र करने, रेहड़ी व ट्रॉली में अलग-अलग कचरा डालने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.
टॉप 100 में शामिल होने का लक्ष्य
अधिकारियों का कहना है कि इस बार सर्वेक्षण टीम लोगों से शहर के बारे में जानकारी जुटाएगी. अधिकारियों के अनुसार जनवरी में केंद्र से टीम सर्वेक्षण के लिए आएगी, इसके बारे में निगम परिषद के अधिकारियों को नहीं बताया जाएगा. क्योंकि सर्वे कराने वाली एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि सर्वे का शेड्यूल भेजकर टीम जाएगी तो सर्वेक्षण सही ढंग से नहीं होगा.
जनवरी में होना है स्वच्छता सर्वेक्षण
सर्वेक्षण की टीम को किस क्षेत्र में जाना है, इसका पता अधिकारियों को सुबह दिल्ली में बैठे अधिकारी बताएंगे. टीम को निर्धारित समय में उस स्थान पर जाकर सर्वे करना होगा. जीपीएस सिस्टम से टीम की लोकेशन भी दिल्ली में अधिकारियों को मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें- देखिए सिरसा की महिला किसान का कमाल, खेतों में केंचुआ खाद तैयार कर खूब कमा रही हैं मुनाफा
गोहाना शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 216वां स्थान मिला था. इससे पिछले वर्ष रैंकिंग 382वीं मिली थी. अधिकारियों को उम्मीद है कि यदि पिछली बार की भांति अंक में सुधार हुआ तो पहले 100 शहरों में गोहाना भी शामिल हो जाएगा. पिछली बार जिन कमियों के कारण नंबर कट गए थे, उनको दूर किया जा रहा है.