सोनीपत: गोहाना में लगातार सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. नगर परिषद के अन्य कर्मचारी भी दिन रात कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगे हुए हैं. सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर नगर परिषद ने तीन दिन के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. पहले दिन इस शिविर में करीब 50 सफाई कर्मी और नगर परिषद के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी और ईओ राजेश वर्मा ने गोहाना नागरिक अस्पताल की टीम के साथ मिलकर सभी सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की मेडिकल जांच कर रही है. अगले 2 दिन में सभी सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की जांच की जाएगी. इस पर गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा का कहना है कि...
सभी कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट होना जरूरी है. ये लोग दिनरात काम करते हैं और लगातार लोगों के संपर्क में भी रहते हैं. इसलिए नगर परिषद की तरफ से नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम बुलाकर करीब 50 सफाई कर्मियों का टेस्ट हो गया है. बाकी जो बचे हैं उनका अलगे दो दिन में हो जाएगा. जिसमें करीब 125 रेगुलर और 80 आउटसोर्सिंग के नगर परिषद के कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु