सोनीपत: कोरोना से संक्रमित या ठीक होने के बाद कई जगह मिल रहे ब्लैक फंगस के मरीजों को लेकर गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है.
यहां के अधिकारी और चिकित्सक शुगर के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों पर विशेष ध्यान देते हुए न केवल उनका इलाज कर रहे हैं, बल्कि उन्हें शुगर फ्री खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल सही रहे. इसके साथ ही मरीजों की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ब्लैक फंगस की रोकथाम में काम आने वाले 500 टीकों की सरकार से मांग की है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया अधिसूचित रोग, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय
चिकित्सकों की माने तो ये बीमारी उन मरीजों में अधिक सामने आ रही हैं, जो शुगर से पीड़ित हैं. खानपुर कलां में बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज के विशेष कोविड अस्पताल में फिलहाल 162 मरीजों को इलाज चल रहा है. ऐसे में चिकित्सक मरीजों से लगातार शुगर होने की जानकारी के साथ ही उनकी जांच भी कर रहे हैं.
जो शुगर की बीमारी से ग्रस्त है उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उसे इस प्रकार का कोई खाद्य या पेय पदार्थ नहीं दिया जा रहा है, जिससे कि मरीज का शुगर लेवल ज्यादा हो. इसके साथ ही कोरोना के इलाज में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. चिकित्सकों की माने तो यहां किसी भी मरीज को स्टेरॉयड नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: अब गुरुग्राम में ब्लैक फंगस की दस्तक, जांच के लिए भेजे गए 3 संदिग्ध सैंपल
सामान्य दवाएं ही मरीजों को दी जा रही है, ताकि वो जल्द स्वस्थ हो सकें. अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भविष्य को लेकर सरकार से ब्लैक फंगस की रोकथाम में काम आने वाले 500 टीके देने की मांग की है.