ETV Bharat / state

HRDF के 75 प्रतिशत कम होने से गोहाना मार्केटिंग बोर्ड की इनकम 9 करोड़ रुपये कम हुई - haryana vegetable market fees

मार्केटिंग बोर्ड की फीस कम होने से गोहाना मार्केटिंग बोर्ड की इनकम कम हो गई है. पहले 19 करोड़ रुपये फीस आई थी, लेकिन साल 2020-21 में अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये फीस आई है.

Gohana Marketing Board
Gohana Marketing Board
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:39 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी में एचआरडीएफ (हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड) की फीस कम कर दी थी. जिससे मार्केटिंग बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एचआरडीएफ पॉलिसी के तहत 2 रुपये मार्केटिंग फीस होती थी. जिसको सरकार ने घटाकर अब 50 पैसे कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

यही कारण मार्केटिंग बोर्ड के पास साल 2020 से लेकर 2021 तक अनाज और सब्जी मंडी की 10 करोड़ रुपये फीस आई है. इससे पहले ये आंकड़ा 19 करोड़ रुपये था. मार्केटिंग बोर्ड को फीस घटाने के कारण 9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढे़ं- ई-उपचार प्रणाली से जुड़ेंगे प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्र, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट

गोहाना अनाज मंडी मार्केटिंग सचिव जगजीत का कहना है कि पिछले वर्ष मार्केटिंग बोर्ड को करीब 19 करोड़ रुपये फीस आई थी. अबकी बार 10 करोड़ रुपए आए हैं. इसमें सब्जी मंडी से 21 लाख रुपये और 10 करोड़ 66 लाख रुपये अनाज मंडी की फीस आई है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मार्केट फीस पहले 2 रुपये होती थी, लेकिन अबकी बार सरकार ने घटाकर 50 पैसे कर दी. जिसके कारण मार्केटिंग फीस कम हुई है. अबकी बार 9 करोड़ रुपये फीस कम आई है.

ये भी पढे़ं- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच सुखविंदर की पुलिस रिमांड 5 दिन पढ़ी

सोनीपत: हरियाणा सरकार ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी में एचआरडीएफ (हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड) की फीस कम कर दी थी. जिससे मार्केटिंग बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एचआरडीएफ पॉलिसी के तहत 2 रुपये मार्केटिंग फीस होती थी. जिसको सरकार ने घटाकर अब 50 पैसे कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

यही कारण मार्केटिंग बोर्ड के पास साल 2020 से लेकर 2021 तक अनाज और सब्जी मंडी की 10 करोड़ रुपये फीस आई है. इससे पहले ये आंकड़ा 19 करोड़ रुपये था. मार्केटिंग बोर्ड को फीस घटाने के कारण 9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढे़ं- ई-उपचार प्रणाली से जुड़ेंगे प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्र, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट

गोहाना अनाज मंडी मार्केटिंग सचिव जगजीत का कहना है कि पिछले वर्ष मार्केटिंग बोर्ड को करीब 19 करोड़ रुपये फीस आई थी. अबकी बार 10 करोड़ रुपए आए हैं. इसमें सब्जी मंडी से 21 लाख रुपये और 10 करोड़ 66 लाख रुपये अनाज मंडी की फीस आई है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मार्केट फीस पहले 2 रुपये होती थी, लेकिन अबकी बार सरकार ने घटाकर 50 पैसे कर दी. जिसके कारण मार्केटिंग फीस कम हुई है. अबकी बार 9 करोड़ रुपये फीस कम आई है.

ये भी पढे़ं- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच सुखविंदर की पुलिस रिमांड 5 दिन पढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.