सोनीपत: प्रदेशभर में दमकल विभाग ने सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है. दमकल विभाग ने अपनी सभी गाड़ियों की रिपेयरिंग करावा कर विपरित परिस्थियों से निपटने के लिए तैयार कर लिया है. हरियणा में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई है. इस दौरान आग लगने के ज्यादा मामले सामने आते हैं. इसको देखते हुए दमकल विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है.
वहीं गोहाना के दमकल अधिकारी का कहना है कि सभी गाड़ीयों को रिपोरिंग करा लिया गया है. ताकि सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाया जा सके. गर्मी के मौसम में खेत में आग लगने के ज्यादा मामले आते हैं. इसको देखते दमकल विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से तैयार है. पिछली बार भी गोहाना क्षेत्र में 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थी. दमकल विभाग ने अपने पर्सनल नंबर भी जारी कर दिए हैं. ताकि किसान को कोई नुकशान न हो.
दमकल विभाग के अधिकारी सचिन ने बताया कि गेहूं की फसल में होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए सभी गाड़ियों की रिपेयरिंग करा ली गई है. दमकल विभाग के कर्मचारी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. ताकि आग की सूचना मिलने पर उसे तुरंत काबू किया जा सके. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने दो पर्सनल नंबर भी शेयर किए.दमकल विभाग के कर्मचारियों के पर्सनल नंबर सचिन फायर अधिकारी 94 169 9696 फायरमैन, रमेश 9034 000 503 इन पर भी आग लगने की जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट, 1 लाख से ज्यादा रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश
दमकल विभाग के अधिकारी सचिन ने बताया कि गेहूं की कटाई के समय फसल में आग लगने के ज्यादा मामले सामने आते हैं. इसी को देखते हुए दमकल विभाग ने पहले हा सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि पिछली बार सौ से ज्यादा आग लगने के मामले सामने आए थे. वहीं आग की एक घटना में महिला की मौत भी हो गई थी. लेकिन इस बार दमकल कर्मचारी पूरी तरह से तैयार हैं.