सोनीपत: गोहाना के कृषि विभाग में बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर किसानों से फार्म जमा कराए जा रहे हैं. किसानों को फार्म जमा करवाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिससे नाराज किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि सरकार से हम स्पेशल गिरदावरी की मांग करते हैं. हमें कई बार कृषि विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब जाकर किसानों के काम होते हैं. किसान अपने खेत में काम छोड़कर कृषि विभाग काम करने के लिए आते हैं लेकिन अधिकारी उनकी नहीं सुनते जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
किसान कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान
गोहाना महमूदपुर निवासी किसान ने बताया कि पिछली बार की वजह से उसकी फसल बर्बाद हो गई थी. फसल बीमा योजना के तहत उसके पैसे तो काट लिए लेकिन अभी तक गिरदावरी नहीं हुई. किसान कार्यालय के कई बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन यहां पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- सुरजेवाला की फाइल को खट्टर सरकार ने 4 साल बाद दी मंजूरी, 6 साल में सिर्फ सरिए ही लगे
किसानों की होगी स्पेशल गिरदावरी
गोहाना कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा का कहना है. पिछली बार तो बारिश 15 एमएम हुई थी. हमने किसानों से अपील की कि जिसकी भी कोई फसल खराब हो चुकी है तो फार्म जमा करा सकता है, लेकिन 3 दिन की छुट्टी थी. जिसको लेकर कुछ किसानों को परेशानी आ रही है, लेकिन जल्द ही इनकी परेशानी दूर कर दी जाएगी और सभी की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी.