सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास 100 दिन में कोई एजेंडा नहीं था. गठबंधन सरकार में 100 दिन में दोनों पार्टियों को हरियाणा के विकास कार्यों को लेकर बैठक करनी थी, अभी तक वो भी नहीं हुई. सरकार अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तक तो तय कर नहीं पाई तो विकास की तो क्या ही उम्मीद की जा सकती है.
सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि 100 दिन की सरकार से जो उम्मीदें जनता को थी. सरकार आम जनता की उन उम्मीदों पर खरी उतर नहीं उतर पाई है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर गठबंधन के आरोप भी लगाए.
उन्होंने कहा कि कई विधायक और पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इस सरकार में प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इनकी जांच होनी चाहिए, तभी पता चलेगा कि कौन-कौन भ्रष्टाचार में लिप्त है?
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'
अभी तक तय नहीं हुआ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
गठबंधन सरकार में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम चलने अभी तक तय नहीं हो पाया है. 100 दिन की सरकार ने क्या-क्या काम किए ये सब को पता है. ये सिर्फ दिखावा है. प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. जेजेपी ने बुजुर्गों से 51 सौ रुपये पेंशन देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने मात्र 250 रुपये की बढ़ोत्तर की है. सरकार ने बुजुर्गों के साथ भद्दा मजाक किया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड