सोनीपत: गोहाना नगर परिषद में मई के अंदर आचार संहिता लग जाएगी और दोबारा से नगर परिषद चेयरमैन और वार्ड के चुनाव होने हैं. इसी दौरान आज नगर परिषद चेयरमैन और नगर पार्षदों द्वारा आखरी वार्षिक बजट को लेकर मीटिंग की गई. मीटिंग में शहर के 23 वार्डों के वार्ड पार्षद, नगर परिषद चेयरपर्सन और नगर परिषद अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बजट में 2021 से 2022 के लिए नगर परिषद शहर में करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने का निर्णय लिया है.
नगर परिषद चेयर पर्सन रजनी विरमानी ने बताया कि नगर परिषद मीटिंग का आयोजन किया गया है. सभी वार्ड के पार्षद यहां पर मौजूद थे. इस साल 20 करोड़ रुपये की लागत से शहर में विकास कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में कुछ विकास कार्यों पर काम अभी चल रहा है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना में नगर परिषद और पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में रोष
विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मीटिंग में बनी सहमती
उन्होंने बताया कि आज जो मीटिंग का आयोजन किया गया है. इसमें शहर में ड्रेन नंबर आठ गुजर रही है. इसको कवर करने की योजना बनाई है. शहर के अंदर देवी लाल स्टेडियम को अपने अंडर लेकर उसमें नगर परिषद का शॉपिंग मॉल बनाने की योजना है. साथ में शहर के लिए नीचे पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. जिससे नगर परिषद के पास इनकम आएगी.