सोनीपतः गेहूं की कटाई का समय आते ही गोहाना के सभी एग्रीकल्चर मिस्त्री भी अपनी दुकान खोलने के लिए मंजूरी लेने एसडीम कार्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि प्रदेश में गेहूं की कटाई का समय आ गया है. ऐसे में किसानों को फसल कटाई के लिए मशीनों की जरुरत होगी. जिसके लिए उन्हें दुकान खोलनी ही पड़ेगी, ताकि किसानों को फसल कटाई में कोई दिक्कत ना हो.
एसडीएम कार्यालय पहुंचे दुकानदार
लॉकडाउन के दौरान शहर में एग्रीकल्चर दुकानों की खोलने की परमिशन लेने के लिए दुकानदार एसडीएम कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार सुबह से यहां लंबी लाइनें लगी हुई है. जिसमें करीब सभी एग्रीकल्चर मिस्त्री दुकानदार दुकान खोलने की परमिशन के लिए प्रतिदिन एसडीम कार्यालय में पहुंच रहे हैं.
कार्यालय पर लगी लाइनें
उनका कहना है कि गेहूं की कटाई का समय आने के बाद किसानों को कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में एग्रीकल्चर दुकानों को खोलने के लिए सरकार ने फैसला ले लिया है. जिसके बाद से दुकानदारों की में भीड़ लगी हुई है. सभी अपनी-अपनी दुकान के लिए परमिशन मांगने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद में कोरोना की आड़ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश
क्या कहना है दुकानदारों का
एग्रीकल्चर मिस्त्री रामनिवास का कहना है कि वो अपनी दुकान खोलने के लिए एसडीम कार्यालय में परमिशन लेने पहुंचे हैं. उनकी दुकान ट्रैक्टर नोजल पंप के दुकान है. जो इन दिनों में काम ज्यादा होता है तो इसलिए एसडीम साहब परमिशन लेने के लिए यहां पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताय कि यहां पर जितने भी लोग खड़े हैं परमिशन लेने के लिए ही आए हुए हैं.