ETV Bharat / state

सोनीपत में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन - आगवानपुर गांव सोनीपत

सोनीपत में छात्राओं से छेड़छाड़ (girl students molested in sonipat) का मामला सामने आया है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

girl students molested in sonipat
सोनीपत में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:30 PM IST

सोनीपत में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

सोनीपत: आगवानपुर गांव सोनीपत में छात्राओं से छेड़छाड़ (girl students molested in sonipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि गांव के ही रहने वाले चार से पांच युवक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट पास करते हैं. जब छात्राओं ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने छात्राओं के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत जिला पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीण और छात्राओं ने स्कूल पर ताला लगाकर जाम लगा दिया.

जाम की सूचना मिलने पर गन्नौर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ग्रामीण और छात्राओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया. जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ग्रामीण और छात्राओं ने जाम खोला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही 4 से 5 युवक नशे का कारोबार करते हैं.

girl students molested in sonipat
ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन

वो स्कूल जाने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट पास करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जब आरोपियों के घर शिकायत की गई तो समझौता हो गया. इसके बाद आरोपियों ने छात्राओं से मारपीट की. छात्राएं बचने के लिए स्कूल गई तो आरोपी पीछे-पीछे स्कूल आ गए और बीच बचाव करने आए टीचर्स के साथ भी मारपीट की. इस पूरे मामले की शिकायत गन्नौर थाना में दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल पर हुड़दंगबाजों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, हिसार में एसपी ने जारी की गाइडलाइन्स

जिसके बाद ग्रामीणों और छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जांच अधिकारी कर्मजीत ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ग्रामीणों को समझाकर जाम भी खुलवा दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सोनीपत में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

सोनीपत: आगवानपुर गांव सोनीपत में छात्राओं से छेड़छाड़ (girl students molested in sonipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि गांव के ही रहने वाले चार से पांच युवक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट पास करते हैं. जब छात्राओं ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने छात्राओं के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत जिला पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीण और छात्राओं ने स्कूल पर ताला लगाकर जाम लगा दिया.

जाम की सूचना मिलने पर गन्नौर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ग्रामीण और छात्राओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया. जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ग्रामीण और छात्राओं ने जाम खोला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही 4 से 5 युवक नशे का कारोबार करते हैं.

girl students molested in sonipat
ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन

वो स्कूल जाने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट पास करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जब आरोपियों के घर शिकायत की गई तो समझौता हो गया. इसके बाद आरोपियों ने छात्राओं से मारपीट की. छात्राएं बचने के लिए स्कूल गई तो आरोपी पीछे-पीछे स्कूल आ गए और बीच बचाव करने आए टीचर्स के साथ भी मारपीट की. इस पूरे मामले की शिकायत गन्नौर थाना में दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल पर हुड़दंगबाजों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, हिसार में एसपी ने जारी की गाइडलाइन्स

जिसके बाद ग्रामीणों और छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जांच अधिकारी कर्मजीत ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ग्रामीणों को समझाकर जाम भी खुलवा दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.