सोनीपत: जिले के गोहाना में एक निजी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने जहरीली दवा निगल ली. जिसके बाद छात्रा को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत (Girl suicide in Gohana) हो गई. जिसके बाद युवती के पिता ने चार युवक-युवतियों पर मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल गांव बुटाना निवासी कपूर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी निशा (19) गोहाना शहर के एक निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रथम वर्ष में पढ़ती थी. गुरुवार को भी वह अन्य दिनों की तरह कॉलेज में गई थी. कॉलेज की तरफ से उन्हें सूचना मिली कि निशा ने जहरीली दवा निगल ली है. इस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी उपचार के बाद मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- नूंह में 40 लाख की हेरोइन पकड़ी, दो नशा तस्कर भी गिरफ्तार
कपूर सिंह का आरोप है कि उसकी बेटी निशा को अन्नू, अंकित, अमन और अमन का पति किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे. इसी को लेकर उसने जहरीली दवा निगल ली, जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को शहर थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचकर युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके साथ ही पुलिस ने चारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मृतका के पिता के आरोपों की जांच करने के लिए शहर थाना पुलिस निशा के फोन को खंगालेगी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी निशा को किस बात के लिए प्रताड़ित करते थे. पुलिस का कहना है कि फोन रिकॉर्ड के अनुसार आरोपियों की भूमिका का पता लगाया जाएगा. जिसके बाद आरोपियों की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app