सोनीपत: गठवाला मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत मलिक ने अपने निवास स्थान पर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर प्रेस वार्ता की और मुख्यमंत्री के सगोत्र में शादी नहीं होने वाले बयान का समर्थन किया है.
मलिक खाप के प्रधान बलजीत मलिक ने मुख्यमंत्री को सामाजिक आदमी बताया है और कहा कि मुख्यमंत्री गांव से निकलकर आए हैं. उन्हें खाप और पंचायतों का पता है इसीलिए मुख्यमंत्री के बयान का मलिक खाप समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि खाप लंबे समय से समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए काम करती रही है. खापों को बिना किन्हीं कारणों से बदनाम किया जा रहा है. खाप कभी भी एक गोत्र में विवाह को सही नहीं मानती है.
ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?
हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान की सराहना करते हैं. खाप प्रधान का कहना है कि उनकी लंबे समय से मांग रही है कि विवाह के दौरान मां और दादी का गोत्र भी छोड़ा जाए, जिससे समाज में शांति बनी रहे.
बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में कहा कि आज हमारी खापों को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन खापों का एक सूत्र जो मुझे ध्यान है कि सगौत्र विवाह नहीं होना चाहिए और एक गांव में आपस में बच्चों की शादी नहीं चाहिए, ये बिल्कुल सही है.
सीएम ने आगे कहा कि ये वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो गया है कि सगौत्र विवाह नहीं होना चाहिए. मैं आपको बताता हूं कि गुजरात राज्य में एक परंपरा है कि वहां लोग औरतों के नाम के आगे बहन लगाते हैं और पुरुषों के नाम के साथ भाई लगाया जाता है. ऐसा ही हमारे यहां गावों में भी होता है, जहां बच्चों को भाई-बहन की तरह रहना सिखाया जाता है.
ये भी पढ़िए: दीपिका हैं व्यापारी, जहां माल बिकता है वहां चली जाती हैं- गृह मंत्री अनिल विज