सोनीपतः ई.एस.आई. स्वास्थ्य संरक्षण विभाग हरियाणा की तरफ से गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अस्थाई ई.एस.आई. डिस्पेंसरी खोलने की मंजूरी की मिल गई है. इसके लिए एच.एस.आई.आई.डी.सी. औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी अस्थाई ई.एस.आई. केंद्र का निर्माण करवा चुका है. एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा 21 मार्च को अस्थाई ई.एस.आई. केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में मिलेंगी कई सुविधाएं
बता दें ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में ओ.पी.डी. चलाने के लिए एसोसिएशन ने फिलहाल अस्थाई रूप से कमरों का निर्माण करवा दिया है. केंद्र में रजिस्ट्रेशन रूम, ओ.पी.डी. रूम, मेडिसिन रूम के अलावा एक स्टोर रूम भी बनाया गया है. इसके साथ ही ई.एस.आई. में जांच के लिए लैबोरेट्री का भी निर्माण कराया गया है. इसके अलावा मजदूरों के बैठने के लिए आंगन में शैड लगवा कर उसके नीचे बैंच लगवा दिए गए हैं.
इलाज के लिए मुरथल जाना पड़ता है मजदूरों को
इस बारे में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र लेबर यूनियन के प्रधान सुमित अत्री ने बताया कि पहले बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों को इलाज करवाने के लिए मुरथल ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में जाना पड़ता था, क्योंकि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में भवन न होने के चलते बड़ी ई.एस.आई. डिस्पेंसरी भी मुरथल डिस्पेंसरी में ही चलती थी.
18 स्टाफ होंगे ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में
उन्होंने बताया कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. केंद्र का निर्माण होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत करीब 5000 मजदूरों को ई.एस.आई. सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए अब मुरथल नहीं भटकना पड़ेगा. ई.एस.आई. केंद्र में 18 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्टाफ रहेगा. जिनमें 1 एस.एम.ओ., 4 मेडिकल अधिकारी, 2 फॉर्मासिस्ट, 1 स्टाफ नर्स, 1 लैब टेक्नीशियन, 5 क्लेरिकल स्टाफ और 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः- सिरसा के 160 गांवो के लिए क्यों अभिशाप बनी घग्गर नदी ?