ETV Bharat / state

गन्नौरः जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एसडीएम ने समाजिक संगठनों के साथ की बैठक

जनता कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दमकल विभाग और पुलिस की सेवाएं चालू रहेंगी. जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को कर्फ्यू के दौरान गश्त लगाने के भी निर्देश दिए गए.

Gannaur
Gannaur
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:42 PM IST

गन्नौर (सोनीपत): कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी एहतियात के तहत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में शहर के कई सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को सदस्यों के साथ बैठक कर घरों से बाहर न निकलने की अपील की. एसडीएम ने बैठक कर लोगों से सार्वजनिक स्थानों में अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा. जिससे इस महामारी से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा समाज और समूचा देश सुरक्षित रह सके.

जनता कर्फ्यू के लिए व्यापारियों से मांगा गया सहयोग

गन्नौर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीएम के आह्वान को दोहराते हुए उनमें सभी व्यापारियों की ओर से सहयोग मांगा. गन्नौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेखरचंद जैन ने बताया कि गन्नौर के व्यापारियों को फोन और सोशल मीडिया पर संदेशों के माध्यम से सामाजिक हित में उनका योगदान मांगा जा रहा है.

गन्नौरः जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एसडीएम ने समाजिक संगठनों के साथ की बैठक

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दिए गए निर्देश

जनता कर्फ्यू की तैयारियों के दृष्टिगत एसडीएम डा. संजय कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा. इस समयावधि में लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी ही बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से इस संबंध में लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.

जनता कर्फ्यू के दौरान चालू रहेंगी ये सेवाएं

उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दमकल विभाग और पुलिस की सेवाएं चालू रहेंगी. जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को कर्फ्यू के दौरान गश्त लगाने के भी निर्देश दिए गए.

एसडीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान आपात स्थिति में प्रशासनिक मदद के लिए उनसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 9416628989 एसडीएम गन्नौर या 9050050098 तहसीलदार गन्नौर इन फोन नंबरों पर सपंर्क कर मदद मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- 1 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक

गन्नौर (सोनीपत): कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी एहतियात के तहत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में शहर के कई सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को सदस्यों के साथ बैठक कर घरों से बाहर न निकलने की अपील की. एसडीएम ने बैठक कर लोगों से सार्वजनिक स्थानों में अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा. जिससे इस महामारी से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा समाज और समूचा देश सुरक्षित रह सके.

जनता कर्फ्यू के लिए व्यापारियों से मांगा गया सहयोग

गन्नौर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीएम के आह्वान को दोहराते हुए उनमें सभी व्यापारियों की ओर से सहयोग मांगा. गन्नौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेखरचंद जैन ने बताया कि गन्नौर के व्यापारियों को फोन और सोशल मीडिया पर संदेशों के माध्यम से सामाजिक हित में उनका योगदान मांगा जा रहा है.

गन्नौरः जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एसडीएम ने समाजिक संगठनों के साथ की बैठक

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दिए गए निर्देश

जनता कर्फ्यू की तैयारियों के दृष्टिगत एसडीएम डा. संजय कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा. इस समयावधि में लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी ही बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से इस संबंध में लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.

जनता कर्फ्यू के दौरान चालू रहेंगी ये सेवाएं

उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दमकल विभाग और पुलिस की सेवाएं चालू रहेंगी. जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को कर्फ्यू के दौरान गश्त लगाने के भी निर्देश दिए गए.

एसडीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान आपात स्थिति में प्रशासनिक मदद के लिए उनसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 9416628989 एसडीएम गन्नौर या 9050050098 तहसीलदार गन्नौर इन फोन नंबरों पर सपंर्क कर मदद मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- 1 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.